जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के रतनपुर मुहल्ले में ससुराल वालों ने दहेज के लिए मंजरी देवी (24) की हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर रात की है. सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मंजरी की लाश को कब्जे में किया.
मंजरी के पिता व चितरा थाना के सिकटिया गांव निवासी नारद प्रसाद सिंह के बयान पर थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पति, सास, भैंसुर, गोतनी सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं बुधवार सुबह मंजरी के पति ने भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि दहेज हत्या का मामला दर्ज कर भादवि की धारा-304बी,120बी/34 के तहत सभी नामजदों को अभियुक्त बनाया गया है. उधर, पोस्टमार्टम के बाद मंजरी की लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया.