देवघर: अखिल भारतीय आह्वान पर मांगों के समर्थन में सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के 500 से अधिक शिक्षकेतर कर्मचारी गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. देवघर के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने अपने-अपने प्रिंसिपल को भी हड़ताल पर रहने की सूचना दी है.
एएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि मांगों के समर्थन में शिक्षकेतर कर्मचारियों का ऑल इंडिया स्तर पर एक दिवसीय हड़ताल गुरुवार को है. कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य नियमानुकूल संचालित होगा.
इसके अलावा कार्यालय का काम संचालन का प्रयास किया जायेगा. इधर, एएस कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मांगों के समर्थन में शिक्षकेतर कर्मचारी एक जुट हैं. मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.