देवघर: जसीडीह डबल मर्डर मिस्ट्री (रेप-हत्याकांड) में सीआइडी किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी किंतु अब सीबीआइ ने इस कांड का डिटेल्स मांगा है. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में सीबीआइ का पत्र सरकार को मिल चुका है.
Advertisement
सीबीआइ ने मांगा दस्तावेज
देवघर: जसीडीह डबल मर्डर मिस्ट्री (रेप-हत्याकांड) में सीआइडी किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी किंतु अब सीबीआइ ने इस कांड का डिटेल्स मांगा है. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में सीबीआइ का पत्र सरकार को मिल चुका है. सीआइडी मुख्यालय तत्काल इस कांड का दस्तावेज सीबीआइ को सौंपने की तैयारी में है. पहले सीबीआइ […]
सीआइडी मुख्यालय तत्काल इस कांड का दस्तावेज सीबीआइ को सौंपने की तैयारी में है. पहले सीबीआइ जसीडीह पुलिस लाइन में रोशनी व रश्मि (काल्पनिक नाम) रेप हत्याकांड के सारे अभिलेख का अध्ययन करेगी. इसके बाद केस की केटेगरी के अनुसार निर्णय लेगी कि इस मामले का अनुसंधान करेगी या कि नहीं.
बताते चलें कि रोशनी व रश्मि 26 मई को घर से गायब हुई थी. 27 को दोनों का शव पुलिस लाइन के बगल स्थित तालाब से मिला था. मेडिकल रिपोर्ट में दोनों के रेप-हत्या की पुष्टि हुई थी. यह मामला सड़क से संसद तक पहुंचा. उस वक्त राज्य में राष्ट्रिपति शासन चल रहा था.
राज्यपाल के दो सलाहकार सहित डीजीपी, सीआइडी एडीजीपी, सहित अन्य आला अधिकारियों ने देवघर में कैंप किया था. बावजूद कुछ हल नहीं निकला. बाद में राज्यपाल के सलाहकार के निर्देश पर केस का अनुसंधान सीआइडी को दिया गया था. मुख्यमंत्री बनने के पूर्व हेमंत सोरेन भी परिजनों से मिले थे. उन्होंने केस की सीबीआइ जांच कराने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement