देवघर: देवीपुर प्रखंड के इंदिरा आवास की सूची में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. देवीपुर के बीडीओ शैलेश कुमार सिंह द्वारा डीआरडीए को इंदिरा आवास की स्वीकृति के लिए भेजी गयी सूची में गड़बड़ियां मिली है. डीआरडीए कर्मियों ने बीपीएल नंबर से सूची से इसका मिलान किया तो इसमें कई ऐसे लोगों का नाम पाया गया, जिन्हें पूर्व में इंदिरा आवास उसी बीपीएल नंबर पर दिया जा चुका है.
देवीपुर बीडीओ द्वारा भेजी गयी सूची में ऐसे लगभग एक दर्जन लाभुकों का नाम पाया गया, जिन्हें उसी बीपीएल नंबर पर पहले इंदिरा आवास दिया गया था. इसमें वित्तीय वर्ष 2009-10 से लेकर वित्तीय वर्ष 2013-14 तक के लाभुक हैं.
‘‘ सारठ के तर्ज पर देवीपुर में भी सूची में गड़बड़ी पकड़ी गयी है. इसके लिए बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. यह कार्यो में लापरवाही का मामला है. सही तरह से जांच की सूची तैयार नहीं किया गया है.
शशि रंजन प्रसाद सिंह, डीडीसी, देवघर
बीपीएल नंबर से इन लाभुकों की हुई पहचान
लाभान्वित नामांकित
बुधनी देवी चंदर हेंब्रम
बड़की सोरेन सोनलाल बेसरा
मालती देवी नारायण तूरी
शिवलाल बड़की मरांडी
रसीलाल रसीलाल
काजल दास शुकदेव दास
हाकिम पूजहर हाकिम पुजहर
शांति देवी गणोश
अलमी देवी अलमी देवी
बंदनी देवी परमेश्वर दास
कागजी देवी कागजी देवी
बासुदेव दास दिलीप तूरी