Advertisement
फुटओवर ब्रिज के पास करंट से तीर्थ-पुरोहित की मौत
मलमास की पहली सोमवारी पर खुली मेला तैयारी की पोल देवघर : मलमास मेला की पहली सोमवारी पर श्रावणी मेला की तैयारी की पोल खुल गयी. सुबह करीब सात बजे मानसिंघी फुटओवर ब्रिज प्रवेश द्वार के समीप बजरंगबली मंदिर के पीछे 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर लोहे की रेलिंग पर गिरा था. […]
मलमास की पहली सोमवारी पर खुली मेला तैयारी की पोल
देवघर : मलमास मेला की पहली सोमवारी पर श्रावणी मेला की तैयारी की पोल खुल गयी. सुबह करीब सात बजे मानसिंघी फुटओवर ब्रिज प्रवेश द्वार के समीप बजरंगबली मंदिर के पीछे 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर लोहे की रेलिंग पर गिरा था.
तार गिरने की जानकारी से बेखबर उक्त लोहे की रेलिंग छूते ही जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमिल गांव निवासी तीर्थ पुरोहित सूर्यकांत राजहंस (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद फुटओवर ब्रिज पर कतारबद्ध कांवरिये पीछे हट गये, जिससे सबकी जान बच गयी.
आनन-फानन में बिजली काटी गयी : घटना के बाद बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को कॉल कर इलाके की बिजली कटवायी. मृतक अपने पीछे विधवा पत्नी रीना देवी सहित तीन पुत्री व एक छह वर्षीय पुत्र छोड़ गये हैं.
घटना के बाद लोग बिजली विभाग की व्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित हो गये. मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनों के साथ शव को लेकर मुआवजे की मांग व बिजली विभाग के दोषियों को चिह्न्ति कर नामजद प्राथमिकी कराने की मांग पर मानसिंघी मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही मंदिर प्रभारी शशिप्रकाश झा सहित डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंदिर इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा व नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया गया किंतु वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए.
समझौते के लिए बुलाया गया बिजली विभाग के अधिकारी को
बाद में बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया. इलाके की वार्ड पार्षद शैलजा देवी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा ने मंत्री राज पलिवार व डीसी अमीत कुमार से मृतक परिजनों को मोबाइल पर वार्ता कराते हुए मुआवजा और लाभ दिलाने का आश्वासन दिलाया. बावजूद बात नहीं बन सकी.
विधायक बादल ने कराया समझौता
बाद में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बादल करीब 11 बजे घटनास्थल पहुंचे. मृतक परिजनों की तरफ से प्रशासन के साथ लिखित समझौता कराया. इसके बाद करीब 11:30 बजे उक्त स्थल से जाम हटाया गया. तत्काल विद्युत विभाग द्वारा डेढ़ लाख का मुआवजा में से 50 हजार, पारिवारिक लाभ योजना की 20 हजार में से 10 हजार व धर्मरक्षिणी सभा द्वारा 20 हजार के अनुदान में से 10 हजार का भुगतान किया गया. समझौते के तहत प्रबंधन बोर्ड द्वारा मृतक की विधवा को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई व शेष मुआवजा हेतु निर्णय और इंदिरा आवास व पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया गया.
इसके बाद मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. हालांकि इस दौरान किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होने दिया गया. बगल से रास्ता देकर श्रद्धालुओं को कतार तक भेजा जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement