देवघर: देवघर में भूमि घोटाला व अभिलेखागार चोरी कांड के बाद राजस्व विभाग देवघर अभिलेखागार की सुरक्षा के प्रति गंभीर हुई है. पूर्व में अभिलेखागार से जमीन के दस्तावेजों में हुई हेर-फेर के बाद अब अभिलेखागार के दस्तावेजों को पारदर्शी किये जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. देवघर अभिलेखागार के सारे दस्तावेज को ऑन लाइन किया जा रहा है.
अधिकारियों की कड़ी मॉनिटरिंग में अभिलेखागार में ही एक-एक दस्तावेज का कंप्यूटर में इंट्री किया जा रहा है. इसमें खतियान, परचा, म्यूटेशन फाइल, लगान रसीद, इंडेक्स-2, मिस केस फाइल समेत संबंधित सारे केस की फाइल को ऑन लाइन इंट्री किया जा रहा है. इंट्री का कार्य पूरा होते ही राजस्व विभाग सरकार से सहमति लेकर इसे ऑन लाइन कर देगी. इसके लिए विभाग वेबसाइट भी लांच करेगी.
एक क्लिक से लोग अपनी जमीन का दस्तावेज व पूर्वजों का खतियान देख पायेंगे. तीन माह पूर्व अभिलेखागार के दस्तावेज को पूर्ण रूप से संकलित व सुरक्षित रखने के लिए कंप्यूटर में इंट्री की जा चुकी है.