देवघर: झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति के सभापति सह विधायक लोबिन हेंब्रम व विधायक बड़ कुंवर गगरई व एसडीओ जय ज्योति सामंता ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की स्थिति देख कर वे बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार को सिविल सजर्न की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट की जायेगी. निश्चित ही सीएस पर कार्रवाई होगी.
सभापति ने सभी वार्डो में घूम कर मरीजों से सुविधा के बारे में पूछताछ की. मरीजों ने शिकायत की है कि लगभग सभी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही है. साथ ही अल्ट्रा साउंड, एक्सरे व लगभग महत्वपूर्ण जांच अस्पताल में नहीं होती है. वहीं अक्सर डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहते हैं जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इस दौरान पुरुष वार्ड, जेनरल वार्ड, इमरजेंसी, डायरिया वार्ड, आइ वार्ड का निरीक्षण किया. समिति के सभापति ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में सबसे बुरा हाल देवघर सदर अस्पताल का है.
ब्लड बैंक की स्थिति दयनीय हो गयी है. शिकायत मिली है कि सीएस के एक निर्णय के कारण डोनरों में नाराजगी व्याप्त है. वहीं ब्लड उपलब्ध कराने के लिए सीएस कोई पहल नहीं कर रहे हैं.दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने की शिकायत : दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने समिति के सभापति से शिकायत की है कि बिना सूचना दिये प्राइवेट एजेंसी के अंदर काम करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि वर्षो से काम कर रहे हैं.अब प्राइवेट के हाथों दे दिया गया है. दैनिक कर्मियों ने मांग की है कि अस्पताल प्रबंधन सोसाइटी के तहत मानदेय भुगतान हो.