सारठ: सारठ डाकबंगला के निरीक्षण के क्रम में पुराने मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने जिप सदस्य विजय कोल की अगुवायी में जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह का घेराव किया.
अपनी मांगों को रखते हुए दुकानदारों ने कहा कि सारठ ग्रामीण बाजार है और यहां के गरीब बेरोजगार अपना जीविकोपाजर्न किसी तरह करते हैं. बताया गया कि जिला परिषद कार्यालय द्वारा नये मार्केट के दुकान के लिए दुकानदारों को एक लाख रुपये राशि निर्धारित की गयी है जो बहुत ज्यादा है. जिप उपाध्यक्ष को मांग संबंधी ज्ञापन देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते उनसे बेरोजगारों को इंसाफ दिलाने की मांग की. उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह ने कहा कि अग्रिम राशि की बात जिला परिषद की बैठक में रखी जायेगी व ऑक्शन प्रक्रिया लागू नहीं किया जायेगा.
मौके पर जदयू नेता जयकुमार सिंह, पंसस चिंटू साह, उपमुखिया रिंकू गुप्ता, एकबाल खान, भानु पेन्टर, रंजीत कुमार महतो, नवल किशोर नापित, नकलेश पोद्दार, निताय रोज, मो रहमान, शालीग्राम मंडल, निर्मल शर्मा आदि थे. जिप सदस्य विजय कोल ने दुकानदारों के साथ अन्याय नहीं होने व जरूरत पड़ी तो आंदोलन करने की बात कही.