देवघर : सदर अस्पताल में दैनिक वेतन भोगी काम नहीं कर रहे हैं. उनलोगों को तीन माह से मानदेय नहीं दिया गया है. उनलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है. ये बातें जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री अरूणानंद झा ने कहीं. मांग पूरी होने तक संघ उनके साथ रहेगी.
इस संबंध में काम नहीं करने की कोई लिखित जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं दी गयी है. अस्पताल के वार्ड सहित परिसर में गंदगी का अंबार लगा है. जहां–तहां खून, सीरिंज व स्लाइन की बोतल फेंकी हुई है. उसे उठाने वाला कोई नहीं है. अस्पताल में कार्य करनेवाले डॉक्टर, कर्मी व मरीज का जाना मुश्किल हो गया है. इससे अस्पताल प्रबंधन भी परेशान है.
उनके पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. वहीं प्रभारी डीएस भी सफाई का जिम्मा लेने वाली एजेंसी से संपर्क नहीं हो रहा है. इसकी वजह से सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की सफाई व सुरक्षा को आउट सोर्सिग के हवाले कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी हाल सुधरने की बजाय बिगड़ गया है.
वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने के लिए सीएस से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन नहीं हो पाया.
एचएमएस से दिया जाय मानदेय : वहीं वर्षो से काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मी को प्राइवेट एजेंसी के अंदर काम करने के लिए दिया गया है. उनलोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन समिति द्वारा दिये गये चेक के माध्यम से ही मानदेय दिया जाय, जैसा की पूर्व की भांति दिया जा रहा था.