22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में सोनारायठाढ़ी पहुंचे डीसी

योजनाओं में पारदर्शिता लाने का निर्देश उपायुक्त पहुंचे सोनारायठाढ़ी ,प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरिक्षण।दो फोटो भेजे है।एक प्रखंड कार्यालय में फाइलों की जांच करते तथा दुसरा प्रखंड कर्मी के लिऐ बन रहे आवास का फोटो भेजे है।सोनारायठाढ़ी.बुधवार को डीसी अमीत कुमार ने प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी ने उपस्थिति […]

योजनाओं में पारदर्शिता लाने का निर्देश उपायुक्त पहुंचे सोनारायठाढ़ी ,प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरिक्षण।दो फोटो भेजे है।एक प्रखंड कार्यालय में फाइलों की जांच करते तथा दुसरा प्रखंड कर्मी के लिऐ बन रहे आवास का फोटो भेजे है।सोनारायठाढ़ी.बुधवार को डीसी अमीत कुमार ने प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी ने उपस्थिति पंजी, मनरेगा योजना, सेवा पुस्तिका, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा योजना समेत सभी रजिस्टर की जांच की. डीसी ने योजना संचालन में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. इस दौरान राशि की सूद पंजी का संधारण नहीं मिला. रॉयल्टी के 45 हजार आठ सौ रुपया की राशि को एक सप्ताह के अंदर जमा करने की बात कही. डीटीओ कोड नहीं रहने के कारण अंचल कार्यालय का कामकाज फिलहाल पुर्व प्रखंड सारवां से ही किया जायेगा. उपायुक्त ने बीडीओ को कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभुकों को लाभ दिया जाय. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम छुटे लोगों का नाम एक जुलाई से जोड़ा जायेगा. इसके बाद डीसी ने असुरबंधा गांव के समीप बन रहे प्रखंड कर्मी के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया. गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए भवन निर्माण का निर्देश दिया. नहीं पहुंचे कई पदाधिकारीडीसी के आने की सूचना पूर्व से ही प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को थी. बावजूद सीडीपीओ, बीएओ, बीइइओ समेत कई कर्मी कार्यालय नहीं पहुंचे. वहीं एक मुखिया को छोड़ कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे.डीसी के आने का दिखा असर1. प्रखंड मुख्यालय में मरम्मत के अभाव में दो माह से बंद पड़े चापानल तत्काल चालू हो गया. 2. प्रखंडकर्मी समय पर कार्यालय पहुंचे थे व समय पर ही कार्यालय छोड़ लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें