Advertisement
मेयर पद की प्रत्याशी सावित्री देवी व रीता नरौने करोड़पति
देवघर: देवघर निगम चुनाव में गुरुवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें डिप्टी मेयर संजयानंद झा की पत्नी सावित्री देवी, स्व बालो दा की पत्नी रीता नरौने, भाजपा नेत्री ममता गुप्ता, अधिवक्ता अनिता चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष नित्यानंद केशरी की पत्नी कंचनमाला देवी व चंदा कुमारी शामिल हैं. नॉमिनेशन के दौरान प्रत्याशियों ने जो एफिडेविट […]
देवघर: देवघर निगम चुनाव में गुरुवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें डिप्टी मेयर संजयानंद झा की पत्नी सावित्री देवी, स्व बालो दा की पत्नी रीता नरौने, भाजपा नेत्री ममता गुप्ता, अधिवक्ता अनिता चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष नित्यानंद केशरी की पत्नी कंचनमाला देवी व चंदा कुमारी शामिल हैं. नॉमिनेशन के दौरान प्रत्याशियों ने जो एफिडेविट दिया है, उसके अनुसार दो प्रत्याशी करोड़पति हैं जबकि शेष चार प्रत्याशी की चल-अचल संपत्ति लाखों में है.
सावित्री देवी के पास 1.51 करोड़ की संपत्ति
मेयर पद की प्रत्याशी सावित्री देवी और उनके पति की संपत्ति के नाम लगभग 1.51 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. जिसमें नकदी व बैंक बैलेंस 59.52 लाख, अचल संपत्ति जमीन वगैरह 1.29 करोड़ व व्यावसायिक संपत्ति लगभग 91 लाख है. वे पेशे से व्यवसायी हैं. पति डिप्टी मेयर संजयानंद झा हैं. जबकि भाई राज पलिवार राज्य सरकार में मंत्री हैं. इन पर बैंक कर्ज लगभग 17 लाख है. उन्होंने हिंदी महाविद्यालय शिक्षा निकेतन विनोदपुर कटिहार से प्रवेशिका और साहित्यभूषण की डिग्री हासिल की है.
रीता नरौने के पास अचल संपत्ति 1.50 करोड़ : मेयर पद की प्रत्याशी रीता नरौने के पास चल संपत्ति के रूप में 20.55 लाख है जबकि अचल संपत्ति 1.50 करोड़ की है. वे निगम में कर संग्राहक के पद पर कार्यरत थी. चुनाव लड़ने के लिए नौकरी से इस्तीफा दिया. वे स्व कमलकांत नरौने उर्फ बालो दा की पत्नी हैं. उन्होंने हिंदी विद्यापीठ से सन 1994 में प्रवेशिका तक की पढ़ाई की है.
ममता गुप्ता के पास नकद व बैंक बैलेंस है 27 लाख : मेयर पद की प्रत्याशी ममता गुप्ता देवघर भाजपा की म¨हला मोरचा की जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं. उनके पास नकद व बैंक बैलेंस 27.28 लाख है. जबकि कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि और व्यावसायिक भूमि के रूप में तकरीबन 60 लाख की अचल संपत्ति है. पेशे से वे व्यवसायी हैं. शिक्षा के कॉलम में उनका सिर्फ साक्षर अंकित है.
कंचनमाला हैं लखपति : मेयर पद की प्रत्याशी कंचनमाला देवी राजद जिलाध्यक्ष नित्यानंद केशरी की पत्नी हैं. उनके पास चल संपत्ति के रूप में नकदी व बैंक बैलेंस में 6.49 लाख है जबकि उनके पास तीन लाख की अचल संपत्ति है. उन्होंने उच्च विद्यालय मंझगांय से नवम तक पढ़ाई किया है.
अनीता के पास 12 लाख की अचल संपत्ति
प्रत्याशी अनिता चौधरी पहली बार मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. वे पेशे से अधिवक्ता हैं. एफिडेविट के अनुसार उनके पास 90 हजार की चल और तकरीबन 12 लाख की अचल संपत्ति है. उन्होंने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा से वर्ष 1992 में गृह विज्ञान से एमए किया है और भागलपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की है.
चंदा कुमारी हैं शिक्षण संस्थान की संचालिका
मेयर पद की प्रत्याशी चंदा कुमारी पेशे से आइएन झा एकेडमी और प्ले स्कूल की संचालिका हैं. उनके पास 19.70 लाख की चल संपत्ति है. उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement