22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन एवं अभाविप के बीच हुई वार्ता

– परिषद के पदाधिकारियों से मांगा लिखित में मांग- नये शैक्षणिक सत्र से स्कूल कैंपस में यूनिफॉर्म, बुक्स की बिक्री नहीं करने का भरोसा दिया- अभाविप ने कहा कि नगर थाने में दी गयी शिकायत स्कूल प्रबंधन वापस लेंसंवाददाता, देवघर रि-एडमिशन एवं शुल्क वृद्धि के खिलाफ रोज-रोज के हंगामे के बाद बुधवार को संत फ्रांसिस […]

– परिषद के पदाधिकारियों से मांगा लिखित में मांग- नये शैक्षणिक सत्र से स्कूल कैंपस में यूनिफॉर्म, बुक्स की बिक्री नहीं करने का भरोसा दिया- अभाविप ने कहा कि नगर थाने में दी गयी शिकायत स्कूल प्रबंधन वापस लेंसंवाददाता, देवघर रि-एडमिशन एवं शुल्क वृद्धि के खिलाफ रोज-रोज के हंगामे के बाद बुधवार को संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्रबंधन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बिंदुवार बात की. मिली जानकारी के अनुसार परिषद के पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्कूल रि-एडमिशन तत्काल बंद करे. एनुअल डेवलपमेंट फी के नाम पर गार्जियन का शोषण बंद करे. हर वर्ष ट्यूशन फी में बढ़ोतरी की बजाय तीन वर्ष में एक बार ट्यूशन फी में बढ़ोतरी करे, स्कूल कैंपस में यूनिफॉर्म, बुक्स एवं एसेसरीज की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाये. साथ ही नगर थाने में दी गयी शिकायत को वापस ले. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन ने कहा कि रि-एडमिशन के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. यूनिफॉर्म, बुक्स एवं एसेसरीज की बिक्री स्कूल कैंपस में नये सत्र से नहीं की जायेगी. एनुअल डेवलपमेंट फी का निर्धारण गवर्निंग बॉडी द्वारा किया जाता है. इसलिए आप लिखित में बिंदुवार अपनी मांग दें. गवर्निंग बॉडी भागलपुर के पास भेजा जायेगा. गवर्निंग बॉडी का जो भी फैसला होगा उसे लागू किया जायेगा. स्कूल प्रबंधन की ओर से संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्रिंसिपल फादर कुरीयन, वाइस प्रिंसिपल, परिषद की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य प्रो ललित कुमार देव, जिला प्रमुख प्रो डीपी मंडल, छात्र प्रतिनिधि बबलू राव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें