-केके स्टेडियम में तीन मई से तीन बजे होगा टी-20 मैच-17 मई को होगा फाइनल मुकाबलासंवाददाता, देवघरदेवघर में देवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच भव्य तरीके से होगा. मैच का शुभारंभ तीन मई से होगा. टी-20 मैच अपराह्न तीन बजे शुरू किया जायेगा. इसमें कुल चार टीम हिस्सा लेगी. चारों टीमों की घोषणा रविवार की गयी. इस संबंध में डीपीएल आयोजक समिति के अध्यक्ष विजय झा ने बताया कि सभी टीमों में 15-15 खिलाड़ी होंगे. इसमें 11 नियमित खिलाड़ी व चार अतिरिक्त रखे गये हैं. टीम का नाम ब्लू किंग, रेड फाइटर, ब्लैक रेंजर्स, ऑरेंज स्ट्राइकर्स रखा गया है. इस बार चुनिंदा खिलाडि़यों को रखा गया है. ताकि दर्शक कम समय में अच्छा खेल का आनंद ले सकें. इसे सफल बनाने में डीपीएल आयोजक समिति के सचिव केके मालवीय, डा वीरेंद्र सिंह, नीरज सिन्हा, डा गौरी शंकर राय, मनोज मिश्रा, रवि शंकर सिंह आदि जुटे हुए हैं. फ्रेंचाइजी- विपिन एंड ग्रुप – ब्लू किंग- आइकॉन- करण, राजेश, सन्नी सान्याल, अंशु, बाबूल, देवराज, विपिन, अजीत, परिणव, पिंटू साह, आदित्य, राज कुमार, खुशहाल, दीपू, नवीन शर्माफ्रेंचाइजी- इफ्तिकार-अरविंद एंड ग्रुप टीम- रेड फाइटर- परवेज शेख, अमर साह, भास्कर, भानु, इफ्तिकार शेख, संदीप सान्याल, चंदन, सेफ, मृदुल, अभय, शशि,राजदीप, देवाशीष, पिंटू गोपाला, राहुल रावफ्रेंचाइजी- रितेश एंड ग्रुप-टीम ब्लेक रेंजर्स – आइकॉन- श्रवण कुमार, सौरभ मोदी, अमरेंद्र, चंदन, शुभम, ज्ञान शाही, राहुल रामुका, हिमांशु सिंह, उत्तम, आदित्य सिंह, अमित राउत, गणेश, प्रमोद, विकास, शिवमफ्रेंचाइजी- अमित-सुमित एंड ग्रुप टीम-ऑरेंज स्ट्राकर्स आइकॉन- चांद झा, पिंटू, आशुतोष, चिंटू, पंकज, मृत्युंजय, अनिल झा, अभय गुप्ता, विकास यादव, राहुल कुमार, किशन फलाहारी, साहिल सौरभ, अमित सिंह, दीपक फलाहारी, कुणाल
BREAKING NEWS
डीपीएल मैच के लिए चार टीम गठित
-केके स्टेडियम में तीन मई से तीन बजे होगा टी-20 मैच-17 मई को होगा फाइनल मुकाबलासंवाददाता, देवघरदेवघर में देवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच भव्य तरीके से होगा. मैच का शुभारंभ तीन मई से होगा. टी-20 मैच अपराह्न तीन बजे शुरू किया जायेगा. इसमें कुल चार टीम हिस्सा लेगी. चारों टीमों की घोषणा रविवार की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement