18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुग्ध उत्पादन का हब बनेगा संताल

देवघर: शहर के केके स्टेडियम में शनिवार को प्रमंडलीय दुग्ध उत्पादक सह कृषक सम्मेलन सह विकास मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कृषि मंत्री रणधीर सिंह, श्रम मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने किया. सम्मेलन में संताल परगना समेत राज्य के 24 जिले से गौ पालक अपनी गाय के […]

देवघर: शहर के केके स्टेडियम में शनिवार को प्रमंडलीय दुग्ध उत्पादक सह कृषक सम्मेलन सह विकास मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कृषि मंत्री रणधीर सिंह, श्रम मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने किया. सम्मेलन में संताल परगना समेत राज्य के 24 जिले से गौ पालक अपनी गाय के साथ देवघर पहुंचे थे. इसमें कई नस्ल की गाय थी. इस दौरान जामताड़ा के गाय पालक सूर्यदेव महतो को प्रथम पुरस्कार दिया गया. सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने कहा कि पूरे झारखंड में 35 लाख लीटर प्रतिदिन दूध का उत्पादन होता है.

लेकिन गुजरात के बानस जिले में एक दिन में 40 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है. इसी तर्ज पर झारखंड में दूध का उत्पादन केंद्र बनाने के लिए सरकार व कृषि मंत्री o्री सिंह प्रयासरत हैं. संताल परगना में देवघर की धरती में यह प्रमंडलीय सम्मेलन एक ऐतिहासिक कदम है. संताल परगना को भी दूध का हब बनाने के लिए सरकार प्रयास करेगी. इसमें कृषि मंत्री को पूर्ण सहयोग करेंगे.

विकास में सकारात्मक सहयोग : बादल
जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि 14 वर्षो में झारखंड को हमलोगों ने टूटते-बिखरते देखा है. अब विकास की बारी आयी है.
विपक्ष में रहकर भी हमलोग विकास के कार्यो में सरकार को सकारात्मक सहयोग करेंगे. बादल ने कहा कि राज्य में सिस्टम में भ्रष्टाचार गंभीर समस्या है. देवघर में गंगा लाने के प्रयास में लगे सांसद निशिकांत दुबे को हर कार्य के लिए की शरण लेना पड़ा.
पांच वर्षो में अब सांसद को गंगा देवघर में लाने के लिए तत्पर होना पड़ेगा.
बीज निगम का गठन हो : नारायण : विधायक नारायण दास ने अपने भाषण में मंत्री से राज्य में बीज निगम के गठन की मांग रखी. ताकि किसानों को समय पर बीज मुहैया करायी जा सके. विधायक ने कृषक मित्रों के मानदेय बढ़ाने की मांग रखी. कार्यक्रम में डीसी अमीत कुमार, जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह, डीडीसी संजय कुमार सिंह, कृषि निदेशक राजीव, डीएओ एसएन सरस्वती व जिला गव्य विकास पदाधिकारी संजीव रंजन आदि थे.
स्किल डेवलपमेंट के बगैर विकास नहीं : निशिकांत
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हरित, सफेद व ब्लू क्रांति के बगैर कोई भी राज्य व देश आगे नहीं बढ़ सकता है. इसके लिए किसानों, दुग्ध उत्पादक व मछली पालक को तकनीकी प्रशिक्षण की जरुरत है. स्किल डेवलपमेंट किये बगैर योजनाओं में पूरी तरह सफलता नहीं मिलेगी. गोड्डा में कृषि कॉलेज, मोहनपुर में कृषि कॉलेज व हंसडीहा में डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज समेत इस तरह की लंबित कार्यो को पूरा करना आवश्यक है. गुजरात के तर्ज पर दुग्ध उत्पादन के लिए कृषि मंत्री को पूरा मैप तैयार करना होगा. संताल परगना से गाय को बांग्लादेश भेजने से रोकना होगा. तभी सफलता मिलेगी.
मंत्री पद दिलाने में सांसद की अहम भूमिका
मंत्री रणधीर सिंह ने अपने संबोधन में सांसद निशिकांत दुबे की तारीफ करते नहीं रुके. कार्यक्रम को सांसद के लिए समर्पित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मैं भाजपा का अदना सा कार्यकर्ता हूं. मुङो इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिलाने में सांसद श्री दुबे की अहम भूमिका है. आज में सांसद के वजह से ही मंत्री बना. मुङो जब कृषि विभाग सौंपा जा रहा था लोग कहते थे कि जो भी इस विभाग के मंत्री बने उन्हें जेल जाना पड़ा. तब मैंने सांसद श्री दुबे को फोन कर कहा कि मुङो आपने कौन सा विभाग दिला दिया है, इस विभाग के मंत्री को तो जेल जाना पड़ता है. तब सांसद ने मुङो आश्वस्त करते हुए कहा कि चिंता नहीं करें, हम मार्गदर्शन करते रहेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel