Advertisement
पुलिस अधिकारी पर युवक की पिटाई का आरोप
देवघर: एक पुलिस अधिकारी द्वारा नगर थाना क्षेत्र के नेताजी रोड निवासी एक युवक राकेश पांडेय को थाना लाकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना में राकेश के बांह सहित जांघ, घुटना व शरीर के अन्य हिस्सों में लाल-लाल दाग उखड़ आया है. राकेश का आरोप है कि उक्त पुलिस अधिकारी […]
देवघर: एक पुलिस अधिकारी द्वारा नगर थाना क्षेत्र के नेताजी रोड निवासी एक युवक राकेश पांडेय को थाना लाकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना में राकेश के बांह सहित जांघ, घुटना व शरीर के अन्य हिस्सों में लाल-लाल दाग उखड़ आया है. राकेश का आरोप है कि उक्त पुलिस अधिकारी ने डंडे से जम कर पिटाई की और मोबाइल फोन तोड़ दिया. इसके बाद केस में फंसा कर बरबाद करने की धमकी दी गयी.
एक कागज पर अभद्र व्यवहार के आरोप में थाना लाकर पूछताछ करने का एक पीआर बांड लिखा कर बाद में छोड़ा गया. इस संबंध में उसकी शिकायत भी नहीं ली गयी. थाना से छूटने के बाद राकेश ने सदर अस्पताल पहुंच कर इलाज भी कराया है. बताया जाता है कि मुहल्ले में बोरिंग को लेकर हुए विवाद की जांच में उक्त पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. इसके बाद ही मामला यहां तक बढ़ गया. घटना के बाद वह न्याय की आस में वरीय पदाधिकारियों का दरवाजा खटखटा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement