फोटो दिनकर के फोल्डर में संस्कृत के नाम से-दो दिनों तक लेंगे कक्षाएं-सोमवार को भी होगा सुबह आठ बजे से कक्षा-सरल तरीके से सुन कर गदगद हुए छात्र-छात्राएं-छात्रों ने कहा रसायन शास्त्र में करेंगे ऑनर्स संवाददाता, देवघररसायन शास्त्र में कुछ नहीं है. इससे भागने नहीं, डुबने की जरूरत है. उक्त बातें केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल घनश्याम झा ने कही. श्री झा श्री बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय के सौजन्य से नरसिंह रेस्ट हाउस में आयोजित दो दिवसीय रसायन शास्त्र कोर्स पढ़ाने के क्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि रसायन में रस है. इसमें जितना डुबेंगे, उतना मजा आयेगा. पहले दिन विद्यार्थियों को ऑरगेनिक केमेस्ट्री पर शिक्षा दान किये. जैसे ही अपनी मृदु भाषा में बच्चों को पढ़ाना शुरू किये. बच्चे काफी खुश हुए. इस दौरान बच्चों ने खड़े होकर कुछ सवाल भी दागे. अपनी आशंकाओं को दूर होते ही कई बच्चों ने कहा कि रसायन शास्त्र से ही ऑनर्स करेंगे. श्री झा ने दो घंटे की कक्षाओं में 9, 10, 11 व 12वी की कक्षाओं के अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि परीक्षाओं में संभावित प्रश्नों की ओर भी बच्चों का ध्यान आकृष्ट कराया. उसके समाधान भी किये. पहले दिन अनुपम, अभिलाषा, सुकृति सुमन, स्वाति प्रिया, नेहा, रमेश कुमार, विधान कश्यप, ललन दुबे, रोहन झा, आदित्य, दिव्यांशु, राज, अंजलि झा, प्रतिक्षा, शैलजा, श्रीदर्शी आदि 45 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसे सफल बनाने में कॉर्डिनेटर मुकुट नारायण पुरोहितवार, राजीव शंकर झा उर्फ मन्नु, दीपक मठपति, उदय कुमार, पंकज, मनोज मिश्र, संजीव ठाकुर, कमल, रतन लाल, संजय कुमार, झलकू आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
लेटेस्ट वीडियो
मन लगा कर रसायन शास्त्र पढ़ें अवश्य होंगे पास : प्रिंसपल घनश्याम झा
फोटो दिनकर के फोल्डर में संस्कृत के नाम से-दो दिनों तक लेंगे कक्षाएं-सोमवार को भी होगा सुबह आठ बजे से कक्षा-सरल तरीके से सुन कर गदगद हुए छात्र-छात्राएं-छात्रों ने कहा रसायन शास्त्र में करेंगे ऑनर्स संवाददाता, देवघररसायन शास्त्र में कुछ नहीं है. इससे भागने नहीं, डुबने की जरूरत है. उक्त बातें केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
