फोटो दिनकर के फोल्डर में बाबा के नाम से-संस्कार मंडप में लगा आठ टेबुल-संस्कार मंडप से ही श्रद्धालु हुए गर्भ-गृह प्रवेशसंवाददाता, देवघरअगहन मास की पहली सोमवारी पर बाबा मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर 70 हजार शिवभक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. सोमवार को टाइम स्लॉट कार्ड को एक बार फिर चालू किया गया. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर के संस्कार मंडप में आठ टेबुल लगाया गया था. सभी से कार्ड जारी किया जा रहा था. भक्तों से पूरा मंदिर परिसर पट गया. बोल बम की जयकारा से मंदिर सहित आस-पास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. बाबा मंदिर का पट सुबह 03:05 में खुला. सरकारी पूजा के समापन होते ही भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. सभी भक्तों को संस्कार मंडप से गर्भ-गृह प्रवेश कराया गया. इससे व्यवस्था नियंत्रित करने में काफी सुविधा हो रही थी. भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन भी सजग थी. इसे सफल बनाने में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, संतोष कुमार, प्रदीप झा, अरुण राउत, नारायण आदि लगे हुए थे.
मंदिर में फिर चालू हुआ टाइम स्लॉट कार्ड
फोटो दिनकर के फोल्डर में बाबा के नाम से-संस्कार मंडप में लगा आठ टेबुल-संस्कार मंडप से ही श्रद्धालु हुए गर्भ-गृह प्रवेशसंवाददाता, देवघरअगहन मास की पहली सोमवारी पर बाबा मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर 70 हजार शिवभक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. सोमवार को टाइम स्लॉट कार्ड को एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement