देवघर: सारठ में पुलिस-पब्लिक के बीच हुई झड़प मामले के एक आरोपित दीपक सिंह को तत्काल राहत मिल गयी है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में आरोपित की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 608/14 पर अभियोजन तथा बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद गिरफ्तारी पर 10 नवंबर 2014 तक रोक लगा दी गयी है. इन्हें सारठ थाना कांड संख्या 121/14 का नामजद बनाया गया है और गैर जमानती धाराएं लगायी गयी हैं.
साथ ही सारठ पुलिस को निर्धारित तिथि पर केस डायरी व जख्म प्रतिवेदन कोर्ट में समर्पित करने का आदेश दिया है. दर्ज प्राथमिकी में 32 नामजद व सौ अज्ञात को आरोपित बनाया है.