देवघर: झारखंड कंबाइंड कंपीटीशन एग्जामिनेशन 2013 की परीक्षा में देवघर के दर्जनों छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. सफलता से बच्चों के माता-पिता के साथ-साथ गुरुजन भी काफी खुश हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार किशन कन्हैया ने सबसे बेहतर 82वां स्थान प्राप्त किया है.
अंकिता राज ने 106वां स्थान प्राप्त किया है.
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करनेवाले छात्रों को पाठक टय़ूटोरियल कोचिंग सेंटर के निदेशक मणिकांत पाठक ने बधाई दी है. सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों का रैंक इस प्रकार है.
सफल छात्र रैंक
अंकिता राज 106
अमन विश्वास 152
सुष्मिता दास 256
शास्वत शिवम 326
राहुल गुप्ता 384
शिल्पी सिंह 476
उदित प्रकाश 531
अनोज कुमार मंडल 731
विवेक कुमार गुप्ता 966
डॉली कुमारी 1114
दीपक श्रृंगारी 1049