देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा ऊपर टोला में साइबर थाने की पुलिस की छापेमारी हुई. साइबर थाना के इंस्पेक्टर छटू राम गौड़ ने घोरमारा ऊपर टोला में छापेमारी कर साइबर ठगी के संदेह में एक युवक को हिरासत में लिया, साथ ही तीन युवकों को नोटिस देकर उनकी संपत्ति व आय के स्रोत का ब्योरा साइबर थाने में उपस्थित होकर जमा करने का निर्देश दिया. साइबर थाना की पुलिस को कांड संख्या 8/20 में घोरमारा के 10 युवकों की तलाश है. इसमें घोरमारा बाजार समेत घोरमारा ऊपर टोला व नीचे टोला के साइबर आरोपित है.
इंस्पेक्टर ने मोहनपुर थाना प्रभारी यशवंत कुमार को उक्त सभी दस युवकों की गिरफ्तारी के लिए कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है. हिरासत में लिये गये युवक को इंस्पेक्टर साइबर थाने में लेकर आयी पूछताछ के बाद बांड पर छोड़ दिया गया, जरूरत पड़ने पर युवक फिर से थाना लाया जायेगा.