14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइवर को आयी झपकी, पेड़ से जा टकरायी बस

देवघर: रांची से आ रही बसंतराय प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं की बस जैसे ही डुमरिया मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. भाजपा के बसंतरायडीह प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान(जो बस में सवार थे) के अनुसार डुमरिया चौक के समीप चालक को हल्की झपकी आ गयी. उसके बाद तेज गति […]

देवघर: रांची से आ रही बसंतराय प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं की बस जैसे ही डुमरिया मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. भाजपा के बसंतरायडीह प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान(जो बस में सवार थे) के अनुसार डुमरिया चौक के समीप चालक को हल्की झपकी आ गयी. उसके बाद तेज गति से चल रही बस एक पेड़ से जोरदार ढंग से जा टकरायी.

इतना भयानक हादसा देख किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि शायद ही इसमें कोई बच पाया होगा. बस पलटने के बाद सीधे पेड़ से टकरा गयी. इससे बस के आधे हिस्से का परखच्चे उड़ गये. जोरदार आवाज सुन घटनास्थल से 200 गज की दूरी पर मोहनपुर हाइस्कूल के समीप टॉल टैक्स केंद्र की डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी समेत डुमरिया गांव के ग्रामीण दौड़ पड़े. पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से घायलों व मृतकों को निकाला गया. सुबह में तो आनन-फानन में ट्रक व टाटा मैजिक से घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के कुछ देर बाद एनडीआरएफ की टीम पहुंची व बस के बीच में फंसे वृद्ध नौनीकांत झा को मशीन से बस का चदरा काट कर निकाला गया. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. एनडीआरएफ की टीम ने घायलों को निकालकर एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा.

आगे-आगे चल रही थी ठाकुरगंगटी की बस
रांची से ही ठाकुरगंगटी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं की बस बसंतराय प्रखंड के दुर्घटनाग्रस्त बस से आगे-आगे चल रही थी. डुमरिया मोड़ के पास बसंतराय प्रखंड की बस पलटने के बाद कुछ घायलों ने इसकी सूचना ठाकुरगंगटी के बस में सवार भाजपा कार्यकर्ताओं को फोन पर दी. घटनास्थल से करीब सात किलोमीटर दूर जमुनियां से तुरंत ठाकुरगंगटी की बस वापस लौटी. उसके बाद घटनास्थल से कार्यकर्ताओं ने दूरभाष पर सांसद निशिकांत दुबे समेत महगामा के भाजपा नेता एनके सिन्हा को सूचना दी. सांसद ने घटना की सूचना डीसी व एसपी को दिया व घायलों के जल्द इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इधर महगामा के भाजपा नेता एनके सिन्हा ने भी एंबुलेंस भेजकर घायलों को सदर अस्पताल मंगवाया.

मंगलवार शाम को रांची से चली थी बस
मंगलवार को विधानसभा घेराव कार्यक्रम के बाद देर शाम कार्यकर्ताओं की दोनों बस रांची से बसंतराय व ठाकुरगंगटी के लिए चल पड़ी. इस दौरान बसंतराय की बस सुबह करीब चार बजे के आसपास देवीपुर के रास्ते देवघर शहर प्रवेश किया व हंसडीहा रोड से गोड्डा की ओर जा रही थी. बताया जाता है आने के क्रम में ड्राइवर सो नहीं पाया था व नींद से पलक झपकते ही यह बड़ी घटना हो गयी.

धरा रह गया सुबह का नाश्तादुर्घटनाग्रस्त बस में सवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने रांची में ही रात का भोजन कर लिया था व सुबह नाश्ता के लिए पूड़ी-सब्जी का पैकेट दिया गया था. पूड़ी-सब्जी साथ लेकर कार्यकर्ता लौट रहे थे, सभी गांव में जाकर ही सुबह का नाश्ता करने वाले थे. लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था व सभी का नाश्ता दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर बिखरा पड़ा था. इतना ही नहीं रांची से गोभी, पटल आदि हरी सब्जी भी घर के लिए खरीदारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें