ठंड के कारण तबीयत खराब होने से लगातार हो रही थी डिसेंट्री
Advertisement
होटल के कमरे में वृद्ध की मिली लाश ठंड से मौत की आशंका, हो रही जांच
ठंड के कारण तबीयत खराब होने से लगातार हो रही थी डिसेंट्री रानीगंज के रहने वाले थे वृद्ध अनुपम छावछरिया देवघर : नगर थाना की पुलिस ने पुराना पोस्टमार्टम के सामने अवस्थित होटल विंध्यवासिनी से नग्न अवस्था में कमरे में एक 65 वर्षीय वृद्ध की लाश बरामद की है. वृद्ध का नाम अनुपम छावछरिया है. […]
रानीगंज के रहने वाले थे वृद्ध अनुपम छावछरिया
देवघर : नगर थाना की पुलिस ने पुराना पोस्टमार्टम के सामने अवस्थित होटल विंध्यवासिनी से नग्न अवस्था में कमरे में एक 65 वर्षीय वृद्ध की लाश बरामद की है. वृद्ध का नाम अनुपम छावछरिया है. वह पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के रानीगंज के रहने वाले बताये जाते हैं.
इससे पूर्व होटल प्रबंधन की ओर से दोपहर लगभग दो बजे नगर थाना को सूचना दी गयी कि होटल के न्यू रूम में रहने वाले किरायेदार दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. जबकि, कमरा भीतर से बंद है. आवाज देने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है. इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस होटल में पहुंची. जहां कमरे के बाहर से छानबीन करने के बाद नगर पुलिस ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचित किया.
देर शाम प्रशासन की ओर से देवघर बीडीओ कौशल किशोर की मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रतिनियुक्ति की गयी. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजे को तोड़ने के बाद देखा कि वृद्ध नग्न अवस्था में कमरे के अंदर गिरे हुए हैं. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. संभावना जतायी जा रही है कि वृद्ध की मौत ठंड से हो गयी है. मगर शाम के सात बजे जाने की वजह से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया नहीं हो सकी.
गुरूवार की सुबह वृद्ध का पोस्टमार्टम होगा. नगर पुलिस की ओर से एसआइ जैनुल आबेदिन के साथ आधा दर्जन पुलिस मौजूद थे. एसआइ ने बताया कि लाश को देखने से प्रतीत होता है, उन्हें ठंडा लग गया था. इस दौरान पेट में खराबी के कारण वह कमरे के अंदर बिना कपड़े में ही बाथरूम गये होंगे. उसके बाद अत्यधिक तबीयत बिगड़ने पर कमरे के अंदर जमीन पर गिर जाने की वजह से मृत्यु होने की संभावना है. मगर, स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ भी कहना संभव हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement