मोहनपुर थाना क्षेत्र के भंगियापहाडी गांव निवासी रिजाउद्दीन ने बंधन बैंक में अपनी मां के एकाउंट से निकाले थे एक लाख रुपये
Advertisement
दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ कर बदमाशों ने उड़ाये 80 हजार
मोहनपुर थाना क्षेत्र के भंगियापहाडी गांव निवासी रिजाउद्दीन ने बंधन बैंक में अपनी मां के एकाउंट से निकाले थे एक लाख रुपये बाइक खड़ी कर सामने की जेरॉक्स दुकान में गया था किसी कागजात की फोटोकॉपी कराने देवघर : दिनदहाड़े अपाची बाइक सवार बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के इंडोर स्टेडियम के समीप से एक […]
बाइक खड़ी कर सामने की जेरॉक्स दुकान में गया था किसी कागजात की फोटोकॉपी कराने
देवघर : दिनदहाड़े अपाची बाइक सवार बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के इंडोर स्टेडियम के समीप से एक व्यक्ति के पैशन बाइक की डिक्की तोड़कर 80 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना के बाद दोनों बदमाश आगे वीआइपी चौक की तरफ तेज गति में भाग निकले. जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर थाना क्षेत्र के भंगियापहाड़ी गांव निवासी रिजाउद्दीन अंसारी देवघर बंधन बैंक शाखा में अपनी मां सगीना बीबी के एकाउंट से एक लाख रुपये निकाला और एक प्लास्टिक के थैले में रखकर बाइक की डिक्की में डाल लिया.
इसके बाद वह मां व चाचा बसाउद्दीन अंसारी के साथ किसी काम से विशेष भू-अर्जन कार्यालय गया. वहां किसी कागज की छायाप्रति मांगने पर रियाजुद्दीन चाचा के साथ इंडोर स्टेडियम के समीप जेरॉक्स दुकान आया.
वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर सामने दुकान में कागजात जेरॉक्स करा रहा था और अपनी बाइक पर भी नजर बनाये था. इसी दौरान पल्सर सवार दो युवक आकर उसकी बाइक के पास रूके. इस क्रम में पीछे बैठे युवक ने उसकी बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये भरे प्लास्टिक निकालकर भागने लगा. यह देखते ही रियाजुद्दीन दौड़ा और उनलोगों की बाइक को रोकने का प्रयास किया. पीछे बैठे युवक को उसने पकड़ लिया, तो वह 10-10 हजार के नोटों के दो बंडल को गिरा दिया.
इन नोटों को चुनने के लिए रियाजुद्दीन आगे बढ़ा तो मौका पाकर दोनों बाइक सवार तेज गति में भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर रियाजुद्दीन शोर मचाया रहता, तो अपाची सवार बदमाश पकड़े जाते. पीछे बैठे बदमाश को रियाजुद्दीन ने पकड़ा था तो वे लोग कांपने लगे थे. घटना की सूचना पाकर बाद में पीसीआर टीम व नगर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement