देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ बास्की यादव (35) ने जहर खाकर जान दे दी. घटना के बाद शुक्रवार को वीरेंद्र के पिता ने जगदीश यादव ने बैद्यनाथधाम ओपी को बताया है कि उसके बेटे ने फाइनांसर के दबाव में आकर जान दे दी है.
Advertisement
ट्रैक्टर के चार किस्त नहीं दे पाया, जहर खाकर दे दी जान, बैंककर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ बास्की यादव (35) ने जहर खाकर जान दे दी. घटना के बाद शुक्रवार को वीरेंद्र के पिता ने जगदीश यादव ने बैद्यनाथधाम ओपी को बताया है कि उसके बेटे ने फाइनांसर के दबाव में आकर जान दे दी है. परिजनों के मुताबिक, वीरेंद्र […]
परिजनों के मुताबिक, वीरेंद्र ने देवघर के एक प्राइवेट बैंक से लोन पर ट्रैक्टर लिया था. तीन से चार किस्त नहीं चुका पाया था. परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को किस्त लेने कुछ लोग उसके पास आये थे. आरोप है कि लोगों ने वीरेंद्र को प्रताड़ित किया. कुछ ग्रामीणों ने भी उसे बैंक से आये लोगों के साथ देखा था. इसके बाद वीरेंद्र ने जहर खा लिया.
भदवारी बथान डेंगाल में मिला वीरेंद्र : जगदीश के अनुसार, 11 अक्तूबर की सुबह 10 बजे वीरेंद्र चौक जाने की बात कह निकला.
दिन में कुछ ग्रामीणों ने उसे फाइनांस कर्मियों के साथ घूमते देखा. रात आठ बजे तक वह घर नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर कॉल लगाया गया. मोबाइल रिसीव नहीं करने पर छोटे बेटे व भतीजे के साथ वह वीरेंद्र को खोजने निकला.
भदवारी बथान डेंगाल में उसकी बाइक मिली. पास में ही वीरेंद्र गिरा हुआ था. पिता के अनुसार, उसे ऑटो से तत्काल रात 10.20 बजे सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल से उसे शिवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव का रहनेवाला था वीरेंद्र यादव
किस्त नहीं चुकाने के कारण फाइनांस कर्मी आये थे वीरेंद्र से मिलने
पिता का आरोप, फाइनांस कर्मियों ने किया प्रताड़ित
मिली शराब व जहर की बाेतल दो ग्लास भी बरामद
परिजनों के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे गांव के लोग मुखिया के साथ घटनास्थल गये. वहां शराब की बोतल, दो डिस्पोजल ग्लास व थोड़ी दूरी पर जहर की शीशी मिली. पिता ने शक जताया है कि फाइनांसर वालों के दबाव में आने के कारण उसने जहर खा लिया. बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement