23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा गार्ड ने डॉक्टर से मांगे थे रुपये, गिरफ्तार

गिरफ्तार गार्ड ने पूछताछ में बताया कि नुमलुकअप (एनयूएमएलओओकेयूपी) एप्प के जरिये डॉक्टर को किया था इंटरनेट कॉल मुंबई में रहता था, तभी सीखा था इंटरनेट कॉल के तरीके देवघर : विलियम्स टाउन रानीकोठी मुहल्ला निवासी डॉ शैलेश प्रसाद सिंह को गार्ड ने ही इंटरनेट कॉल कर रुपये मांगे थे और जान मारने की धमकी […]

गिरफ्तार गार्ड ने पूछताछ में बताया कि नुमलुकअप (एनयूएमएलओओकेयूपी) एप्प के जरिये डॉक्टर को किया था इंटरनेट कॉल

मुंबई में रहता था, तभी सीखा था इंटरनेट कॉल के तरीके
देवघर : विलियम्स टाउन रानीकोठी मुहल्ला निवासी डॉ शैलेश प्रसाद सिंह को गार्ड ने ही इंटरनेट कॉल कर रुपये मांगे थे और जान मारने की धमकी दी थी. तकनीकी शाखा के सहयोग से पुलिस ने मामले के खुलासे का दावा करते हुए कांड में संलिप्त गार्ड को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गार्ड कास्टर टाउन निवासी चिरंजीत कुमार से साइबर डीएसपी नेहा बाला व एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने अलग-अलग पूछताछ की. पूछताछ में चिरंजीत ने दोनों अधिकारियों के सामने अपनी गलती स्वीकार ली है. पूछताछ में उसने दोनों अधिकारियों को बताया कि उसने नुमलुकअप (एनयूएमएलओओकेयूपी) एप्प के जरिये डॉक्टर को इंटरनेट कॉल किया था.
वह जब मुंबई में रहता था, तभी इंटरनेट कॉल के तरीके सीखे थे. गार्ड की नौकरी में मामूली पगार से कुछ नहीं होता था, इसलिए व्यवसाय करने के लिए कई लोगों से कर्ज मांगे. किसी ने रुपये नहीं दिये तो उसने डॉक्टर के आने-जाने की जानकारी चालक से ली और भय पैदा कर रुपये लेने की कोशिश की. गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड चिरंजीत को फिलहाल नगर पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ में जुटी है. उसके बयान का पुलिस अधिकारियों ने वीडियो रिकॉर्ड कर डॉक्टर के पास धमकी के ऑडियो रिकॉर्ड से भी मिलान कराया.
26 सितंबर को डॉक्टर की शिकायत पर दर्ज हुआ था रंगदारी का एफआइआर: डॉ शैलेश की शिकायत पर नगर थाने में रंगदारी मांगते हुए जान मारने की धमकी दिये जाने का एफआइआर 26 सितंबर को दर्ज किया गया है. मामले में मोबाइल नंबर 8072021001 के धारक के अलावा सफेद रॉयल इन्फील्ड बाइक सवार दो लोगों व चार अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि 23 सितंबर की दोपहर करीब 2:45 बजे उक्त मोबाइल धारक ने उनकी मोबाइल पर कॉल कर पैसा मांगते हुए जान मारने की धमकी दी. उसी दिन दोपहर करीब चार बजे बाइक सवार उनके घर पर आये और उनके बारे में पूछताछ की. पुन: 25 सितंबर की रात 8:22 व 8:29 बजे दोबारा धमकी भरा कॉल आया. वे लोग तीन लाख रुपये मांगते हुए जान मारने की धमकी दे रहे थे. इस बीच चार लोगों ने चालक के घर जाकर भी धमकी दी. इससे चालक भी डरा हुआ था.
डॉक्टर ने कहा : पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी दी थी : गार्ड चिरंजीत के पकड़े जाने की सूचना पाकर डॉ शैलेश एसडीपीओ से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे. वहां पुलिस के प्रति उन्होंने धन्यवाद जताया. वहीं कहा कि पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी थी और उनके मामले में काफी तत्परता दिखाते हुए जल्द ही खुलासा कर लिया. घटना से वे काफी सहमे हुए थे.
पुलिस ने ही उन्हें धैर्य व संयम से रहने कहा. उन्होंने यह भी बताया कि पहले जब 23 सितंबर को उन्हें धमकी भरा कॉल आया, तो शिकायत देने के लिए वे नगर व साइबर थाना पहुंचे थे. दोनों थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर एसडीपीओ व एसपी से मिले. इसके तीन दिन बाद थाने में प्राथमिकी हुई और सुरक्षा भी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें