Advertisement
देवघर : पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा पुनासी डैम
डीसी ने लिया पुनासी डैम में जलस्तर का जायजा देवघर : लगातार बारिश से पुनासी डैम में बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने सोमवार को डीसी नैंसी सहाय पुनासी पहुंची. उन्होंने पुनासी जलाशय योजना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. डीसी ने लगातार हो रहे बारिश को लेकर डैम के जल स्तर व नहर के […]
डीसी ने लिया पुनासी डैम में जलस्तर का जायजा
देवघर : लगातार बारिश से पुनासी डैम में बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने सोमवार को डीसी नैंसी सहाय पुनासी पहुंची. उन्होंने पुनासी जलाशय योजना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. डीसी ने लगातार हो रहे बारिश को लेकर डैम के जल स्तर व नहर के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था व आउटलेट से नहर में पानी छोड़ने की स्थिति से अवगत हुई. उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि डैम में जल स्तर पर सतर्कता हमेशा बरतें, हर तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान रखना है.
डीसी ने स्पील-वे का विंग वाॅल व डैम के गेट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पुनासी डैम को टूरिस्ट हब के तौर पर भी इसका उपयोग किया जा सकता है, इसके लिए गेस्ट हाउस, पार्क, वाॅच टाॅवर का निर्माण करा कर पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सकता है. पर्यटन विभाग को इसका विस्तृत प्रस्ताव दिया जायेगा.
निरीक्षण के बाद डीसी ने बताया कि पुनासी जलाशय योजना के तहत 72 किलोमीटर तक बन रहे केनाल का कार्य लगभग 58 किलोमीटर तक पूर्ण हो चुका है, शेष 19 किलोमीटर के केनाल का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा. इस परियोजना के माध्यम से तीन शाखा नदी व 32 वितरणी निकलनी है, जिसमें एक शाखा नहर व चार वितरणी का टेंडर प्रक्रिया में है.
डीसी ने दो शाखा नहर व 27 वितरणी के भू-अर्जन के प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. पुनासी जलाशय परियोजना के माध्यम से 113.5 एमसीएम जल संचयन की क्षमता है, जिसमें 14 एमसीएम पानी देवघर जिला को जलापूर्ति होगी. 99 एमसीएम पानी का उपयोग 60 हजार एकड़ में खरीफ व रबि फसलों की सिंचाई में होगी.
विस्थापितों के काॅलोनी का भी लिया जायजा
डीसी ने पुनासी जलाशय परियोजना के विस्थापितों के लिए बनाये गये काॅलोनी का निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों से उनका हाल-चाल लिया. इस दौरान उन्होंने बनाये गये स्कूल, कम्यूनिटी हाॅल, मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक शौचालय व स्नानागार, चापानल, कुआं व तालाब का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व दिशा-निर्देश दिये.
सीओ को कहा गया कि वस्थापितों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखें. निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश चैधरी ने बताया कि पुनासी का जल स्तर लगातार घटाया जा रहा है. हर रोज नहर में पानी छोड़ा जा रहा है. इस मौके पर एसडीओ विशाल सागर, देवघर सीओ समेत जेइ आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement