देवघर : प्रधान डाकघर से एलइडी बल्ब को खरीद कर उपभोक्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. बीते दो माह से विभाग में बल्ब का स्टॉक खत्म हो गया है. ऐसे में जिनका बल्ब खराब हो गया है, वे बदलने के लिए हर दिन डाकघर का चक्कर लगा रहे हैं.
Advertisement
डाकघर से एलइडी बल्ब खरीदकर ठगा महसूस कर रहे शहरवासी
देवघर : प्रधान डाकघर से एलइडी बल्ब को खरीद कर उपभोक्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. बीते दो माह से विभाग में बल्ब का स्टॉक खत्म हो गया है. ऐसे में जिनका बल्ब खराब हो गया है, वे बदलने के लिए हर दिन डाकघर का चक्कर लगा रहे हैं. कंपनी व विभाग के […]
कंपनी व विभाग के द्वारा तय मानक के अनुसार, तीन साल की वारंटी बल्ब में दी गयी है तथा तीन साल के अंदर बल्ब खराब होने की स्थिति में उसे बदलने की बात कही गयी है. बावजूद लोगों को बल्ब नहीं बदला जा रहा है. ऐसी स्थिति में जो लोग बल्ब खरीद चुके हैं, वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
अबतक विभाग ने बेचे हैं 10 हजार बल्ब : प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर चतुरानंद नरौने से मिली जानकारी के अनुसार विभाग से अबतक 10 हजार बल्ब 70 रुपये की दर से बेचे हैं. वहीं बीते दो माह से बल्ब का स्टॉक खत्म हो गया है. सूत्र बताते हैं कि कंपनी के साथ विभाग का करार भी खत्म हो गया है. इस वजह से बल्ब नहीं बेचे जा रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
कंपनी से लगातार बात चल रही है. करार भी जल्द होगा. लेकिन सिस्का कंपनी से बात करने पर कंपनी की ओर से प्रोडेक्शन में कमी होने की बात कही जा रही है. कंपनी ने एक माह का वक्त मांगा है. एक माह के बाद समस्या का समाधान हो जायेगा.
-शशि शलिनी कुजूर, पोस्टमस्टर जेनरल, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement