देवघर : श्रावणी मेले की तैयारी के बीच कई ऐसी गलतियां व खामियां हैं, जिनकी जरा सी भी अनदेखी एक बड़े हादसे का सबब बन सकती है. प्रशासन अगर समय रहते इन गलतियों या खामियों को सुधारने के लिए कदम नहीं उठाये तो फिर इसका एक बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
फुट ओवरब्रिज में लटका बिजली तार का मकड़जाल बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. मानसरोवर से लेकर सरदार पंडा लेन तक ब्रिज के एंगल व पिलर में विभाग का डिस्ट्रिब्यूशन बॉक्स लटका है. बॉक्स से बिजली का कनेक्शन लेने के लिये पूरी तरह से मकड़जाल बना गया है. मेला प्रारंभ होते ही इसी बॉक्स से अस्थायी दुकानदारों को भी कनेक्शन दी जायेगी. लेकिन थोड़ा सी भी चूक व तार से पूरे ब्रिज में करंट दौड़ने की संभावना बनी हुई है.
मालूम हो कि मेले के दौरान इस ब्रिज में मंदिर तक करीब दो हजार से अधिक कांवरियों की कतार करीब 18 घंटे तक लगी रहती है. सारे कांवरिये पूरी तरह से भीगे हुए रहते हैं. करंट फैलने के बाद बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग को तार हटाने के लिये पत्र भेजा गया है. मेले के पूर्व मकड़ जाल को हटाने का निर्देश दिया गया है.