17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ से सात साइबर ठग गिरफ्तार 19 मोबाइल, एटीएम कार्ड भी बरामद

देवघर : सारठ थाना क्षेत्र के बरदेही, फुलचुवां व चोरमारा गांव में विशेष छापेमारी दल ने छापेमारी कर सात साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साइबर आरोपितों में बरदेही निवासी ललन दास, दिवाकर दास, अभिषेक कुमार दास, फुलचुवां निवासी पिंटू दास, रोहित दास व चोरमारा निवासी अरुण दास, संजीत दास शामिल हैं. इनके पास […]

देवघर : सारठ थाना क्षेत्र के बरदेही, फुलचुवां व चोरमारा गांव में विशेष छापेमारी दल ने छापेमारी कर सात साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साइबर आरोपितों में बरदेही निवासी ललन दास, दिवाकर दास, अभिषेक कुमार दास, फुलचुवां निवासी पिंटू दास, रोहित दास व चोरमारा निवासी अरुण दास, संजीत दास शामिल हैं. इनके पास से छापेमारी दल द्वारा 19 मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, दो पासबुक व एक सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद किये गये.

पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ जगहों पर जुटकर साइबर अपराधी भोले-भाले जनता को बरगलाकर फोन द्वारा एटीएम डिटेल्स, पिन, ओटीपी आदि की जानकारी लेने के बाद साइबर ठगी की जा रही है. इसी सूचना पर एसआइटी गठित कर अलग-अलग जगह छापेमारी करायी गयी. मौके पर से उपरोक्त सभी साइबर अपराधी पुलिस के हत्त्थे चढ़े, जो बहुत बड़ी सफलता है.
इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल में संदिग्ध ट्रांजेक्शन व एक जैसे सीरिज मोबाइल नंबरों पर आउटगोइंग कॉल के प्रमाण मिले हैं. इनलोगों के पास से जब्त पासबुक में कितने पैसे है, उसकी जांच कर सीज कराया जायेगा. फोन के डिटेल्स से पता चलेगा कि गिरफ्तार साइबर आरोपित एटीएम क्लोन कर पैसे उड़ाते हैं या फोन कर डिटेल्स जानकारी लेने के बाद एकाउंट साफ करते हैं.
दिल्ली व मुंबई में रहती है गिरोह की टेक्निकल टीम
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता लगा है कि साइबर अपराध गिरोह के सदस्य तकनीकी तौर पर दक्ष हैं. इनलोगों के गिरोह की एक टेक्निकल टीम दिल्ली, मुंबई में रहती है. उनलोगों का काम क्लोनिंग मशीन उपलब्ब्ध कराना या नये-नये एप को लेकर प्रशिक्षित करना है. इसके लिये उनलोगों का हिस्सा भी तय है.
सात के प्रस्ताव गये हैं इडी को, 10 को हो चुकी है सजा
एसपी ने बताया कि जिले के सात साइबर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिये इडी को अनुशंसा की गयी है. वहीं 10 साइबर अपराधियों को पुलिस ने कोर्ट द्वारा सजा दिलायी है. साइबर अपराधी सुभाष मंडल को जिला बदर कराया गया है.
साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में साइबर थाने की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, सारठ थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, एएसआइ चंद्रशेखर मंडल के अलावे हवलदार रामसुंदर सिंह, पुलिसकर्मी सुनील यादव, अशोक कुमार, विक्रम कुमार सिंह, वियज कुमार मंडल, सुमित कुमार गुप्ता, नुनेश्वर ठाकुर, रंजन कुमार दास, सपन कुमार मंडल, अक्षय कुमार यादव व दिलीप किस्कू शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें