11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : नो इंट्री जोन में शिवगंगा तक पहुंच रही गाड़ियां

शहर में चरमरायी यातायात व्यवस्था सुबह से शाम तक जाम रहता है मुख्य चौक-चौराहा देवघर : बाबा नगरी में प्रतिदिन हजारों भक्त व पर्यटक सैकड़ों वाहनों से पहुंचते हैं. इन वाहनों की पार्किंग सहित यातायात व्यवस्था को सुधारने में विभाग लगातार विफल हो रही है. शहर के चौक चौराहों पर जाम लगना आम है. शिवगंगा […]

शहर में चरमरायी यातायात व्यवस्था
सुबह से शाम तक जाम रहता है मुख्य चौक-चौराहा
देवघर : बाबा नगरी में प्रतिदिन हजारों भक्त व पर्यटक सैकड़ों वाहनों से पहुंचते हैं. इन वाहनों की पार्किंग सहित यातायात व्यवस्था को सुधारने में विभाग लगातार विफल हो रही है. शहर के चौक चौराहों पर जाम लगना आम है.
शिवगंगा तट पर भी यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है. यहां अक्सर जाम लगा रहता है. इससे बचने के लिए जिला प्रशासन ने मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों को नो इंट्री जोन घोषित कर रखा है. इसे पालन कराने के लिए मातृ मंदिर चौक, लक्ष्मीपुर चौक, मानसरोवर चौक, भोला पंडा पथ आदि जगहों में पुलिस प्रतिनियुक्त किये गये हैं, बावजूद शिवगंगा तट के चारों ओर वाहनों की पार्किंग धड़ल्ले से की जा रही है.
सुबह से शाम तक चौक-चौराहों पर लगता है जाम : शहर के झरना चौक, डोमासी चौक, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी, भोला पंडा पथ, शिक्षा सभा चौक, मंदिर मोड़, बैद्यनाथपुर चौक, शहीद आश्रम मोड़, बाजला चौक, चांदनी चौक, वीआइपी चौक, बरमसिया चौक, हदहदिया पुल चौक में सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है.
क्या कहते हैं यातायात डीएसपी
यातायात डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों को जाम से स्थायी रूप से निजात दिलाने में विभाग जुटा हुआ है. नया रूट प्लान बनाया गया है. इसमें रात-दिन के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. वर्तमान में पुलिस बलों की भी कमी है. विभाग के पास मात्र 18 बल हैं. हर दिन एक या दो पुलिस जवान आवश्यक कामों से छुट्टी में चले जाते हैं. एसपी से बलों की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel