Advertisement
देवघर : माओवादियों ने खागा-दिघरी पथ का काम बंद कराया, भूपेन सिंह से मांगी लेवी
मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन को आवंटित है 28 किमी सड़क का निर्माण कार्य भूपेंद्र इंजीनियरिंग की मशीन चलती है भाड़े पर सारठ/देवघर : खागा-दिघरी पथ निर्माण कार्य में लेवी की मांग करते हुए कथित माओवादियों ने सड़क निर्माण का काम बंद करा दिया है. महेशबथान मौजा में बने कैंप में 12 दिसंबर की संध्या छह बजे […]
मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन को आवंटित है 28 किमी सड़क का निर्माण कार्य
भूपेंद्र इंजीनियरिंग की मशीन चलती है भाड़े पर
सारठ/देवघर : खागा-दिघरी पथ निर्माण कार्य में लेवी की मांग करते हुए कथित माओवादियों ने सड़क निर्माण का काम बंद करा दिया है. महेशबथान मौजा में बने कैंप में 12 दिसंबर की संध्या छह बजे हथियार से लैस तीन अज्ञात व्यक्ति पहुंचे थे. गाली-गलौज करते हुए वहां रह रहे मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर व मुंशी को काम बंद रखने की धमकी दी.
उन्होंने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पूर्वोत्तर बिहार बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर व उत्तरी झारखंड सबजोनल कमेटी के लेटर हेड पर हाथ से लिखा एक धमकी भरा पत्र भी थमाया. पत्र में कपसिया चौक से खागा सड़क निर्माण कार्य अविलंब रोकने काे कहा गया है.
अगर अपने मन से कार्य चालू किये तो संगठन द्वारा विध्वंसक कार्रवाई की जायेगी. जो भी कंस्ट्रक्शन के संचालक यानी ठेकेदार हैं वह संगठन में अविलंब आकर मिले. संगठन को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें. पत्र संगठन द्वारा एरिया के ग्राम कमेटी के लोगों के माध्यम से भेजा गया है.
इसे आप पालन करें. पत्र के दाहिनी तरफ नीचे आपका विकास दास, लाल सलाम लिखा है. वहीं बाएं तरफ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद लिखा हुआ है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनिरुद्ध कुमार सिन्हा ने डीसी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है और कार्रवाई का आग्रह किया है. इसकी प्रतिलिपि उनके द्वारा एसपी सहित सारठ एसडीपीओ, पथ निर्माण विभाग के इइ, सारठ, चितरा व पालोजोरी थाना प्रभारी को भी दी गयी है.
भूपेंद्र इंजीनियरिंग के एमडी भूपेन को फोन कर धमकाया : सड़क निर्माण कार्य बंद कराने वाले तत्वों का दुस्साहस इस कदर है कि कैंप में पहुंचकर न सिर्फ माओवादियों के नाम पत्र थमाया, बल्कि भूपेंद्र इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी चितरा देवघर के एमडी परिमल सिंह उर्फ भूपेन सहित साइड इंजीनियर अजीत कुमार भैया व मुंशी अभिमन्यु सिंह को भी मोबाइल पर फोन कर धमकी दी. कैंप में भूपेंद्र इंजीनियरिंग की मशीन भाड़े पर चलती है.
पत्र देने के दूसरे दिन 13 दिसंबर की दोपहर लगभग 11:56 बजे मोबाइल नंबर 7070690133 पर मुंशी अभिमन्यु को फोन कर धमकी दी गयी. इसके बाद एमडी परिमल के मोबाइल नंबर 9931565030 पर दोपहर करीब 12 बजे कॉल कर फिर उसी बात को दोहराते हुए काम बंद रखने को कहा गया. पहले संगठन से वार्ता कर लेवी भुगतान करने, तब कार्य प्रारंभ करने अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा गया. पुन: 14 दिसंबर को उसी मोबाइल नंबर से भूपेन व साइड अभियंता अजित कुमार भैया को कॉल कर वही बात दोहराते हुए कहा गया कि अब तक सकारात्मक जबाव प्राप्त नहीं हो रहा है. अविलंब स्पष्ट करें अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें. इस परिस्थिति में दोनों कंपनी के एमडी सहित कर्मी भयभीत हैं.
सोच नहीं पा रहे हैं कि ऐसी स्थिति में वे लोग क्या करें. मामले में यथोचित कार्रवाई कर सुरक्षा मांगी है ताकि भयमुक्त होकर वे लोग उक्त पथ निर्माण कार्य करा सकें. पथ निर्माण विभाग द्वारा मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम खागा से फुटानी चौक दिघरी, फुटानी चौक से डुमरिया मोड़ व डुमरिया मोड़ से महापुर रोड 28.578 किलोमीटर पुल सहित पुनर्निर्माण कार्य का आवंटन मिला है.
एसपी का कोट
मामले की जानकारी मिली है. सारठ थाना को एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं. देवघर जिले के सारठ अनुमंडल में कोई नक्सल गतिविधि कभी नहीं रही है. लगता है असामाजिक तत्वों की करतूत होगी. जांच में स्पष्ट हो जायेगा. जो भी संलिप्त होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी, देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement