Advertisement
सुरेश भारद्वाज व कार्तिक नाथ को दोबारा मौका
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा के लिए रविवार को दिन भर मतदान हुआ. शाम छह बजे शुरू हुई मतगणना देर रात्रि करीब दो बजे तक चली. प्रो डाॅ सुरेश भारद्वाज को दोबारा अध्यक्ष व कार्तिक नाथ ठाकुर को फिर से महामंत्री चुन लिया गया है. मंत्री पद पर अरुणानंद झा ने जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष […]
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा के लिए रविवार को दिन भर मतदान हुआ. शाम छह बजे शुरू हुई मतगणना देर रात्रि करीब दो बजे तक चली. प्रो डाॅ सुरेश भारद्वाज को दोबारा अध्यक्ष व कार्तिक नाथ ठाकुर को फिर से महामंत्री चुन लिया गया है. मंत्री पद पर अरुणानंद झा ने जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष के तीन पदों पर संजय मिश्र, मनोज कुमार मिश्र और शंकर सरेवार चुने गये. नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को 20 नवंबर को चुनाव कमेटी के अध्यक्ष महादेव चरण द्वारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
अध्यक्ष पद के लिए प्रो डॉ सुरेश भारद्वाज ने दुर्लभ मिश्र को 383 मतों से तथा महामंत्री पद के लिए कार्तिक नाथ ठाकुर ने निर्मल झा मंटू को 657 मतों से पराजित किया. अध्यक्ष बने भारद्वाज को 1621 मत प्राप्त हुए, जबकि महामंत्री बने कार्तिक नाथ को 1729 वोट मिले. डा भारद्वाज व कार्तिक नाथ दोनों पंडा धर्मरक्षिणी सभा के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष व महामंत्री बने.
मंत्री पद पर अरुणानंद झा ने राजदेव मिश्र को 605 वोट से हराया. अरुणानंद झा को 1487 वोट तथा राजदेव मिश्र को 882 मत मिले. इससे पहले अरुणानंद झा सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे. इससे पहले रविवार सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान हुआ तथा मतगणना शाम साढ़े छह बजे से शुरू हुई जो रात्रि करीब दो बजे समाप्त हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement