Advertisement
50 हजार दहेज नहीं लाने पर विवाहिता को मार डाला, घटना के बाद ससुराल वाले घर से फरार
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव में ससुरालवालों ने दहेज नहीं देने पर विवाहिता रूबी देवी (22) को मार डाला. रूबी के सिर के पिछले हिस्से में किसी भारी हथियार से हमला किया गया है. घटना के संबंध में मृतका के पिता जसीडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी उमेश तुरी ने बताया […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव में ससुरालवालों ने दहेज नहीं देने पर विवाहिता रूबी देवी (22) को मार डाला. रूबी के सिर के पिछले हिस्से में किसी भारी हथियार से हमला किया गया है. घटना के संबंध में मृतका के पिता जसीडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी उमेश तुरी ने बताया कि दो साल पहले रूबी की शादी चकरमा निवासी श्रवण तुरी के साथ की थी.
शादी के बाद रूबी को एक लड़का हुआ. इसके कुछ दिन बाद से ही रूबी को पति श्रवण सहित ससुर किशुन तुरी, अशोक तुरी, भोला तुरी व जरमुंडी निवासी शिवशंकर तुरी मिल कर प्रताड़ित करने लगे. रूबी को दबाव देने लगे कि दहेज के रूप में मायके से 50 हजार रुपये मांग लाओ, तभी रखेंगे. कई बार रूबी के साथ वे लोग मारपीट कर चुके हैं.
ससुराल वालों ने किसी भारी हथियार से रूबी के सिर के पिछले हिस्से में हमला कर दिया, जिससे उसका ब्रेन हेंब्रेज कर गया और उसकी मौत हो गयी. अहले सुबह चार बजे रूबी के ससुराल के किसी व्यक्ति ने उमेश को फोन कर उसकी मौत की सूचना दिया. अपने गांव के कुछ लोगों के साथ पहुंचा, तो देखा कि रूबी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उपरोक्त लोग शव जलाने जा रहे हैं.
उनलोगों को रोक कर रूबी के पिता उमेश ने मोहनपुर थाने को सूचित कर दिया. इसके बाद पुलिस पहुंची और मृतका रूबी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतका के परिजन घर छोड़ कर फरार हैं. मामला दर्ज कर मोहनपुर थाने की पुलिस छानबीन में जुटी है. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा दिये आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement