जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह दक्षिणी के तेतरियाडीह निवासी जमीन व्यवसायी रघुनंदन सिंह उर्फ रघु सिंह की हत्या गोली मार कर सोमवार की देर रात को कर दी गयी है.
रघु सिंह दाढ़ी बनवाने के लिए रात करीब आठ जैना मोड़ गये थे. रात करीब 11 रघु सिंह बिना नंबर की बाइक से घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. इसी बीच घात लगाये अपराधियों ने सामने से गोली चला दी. गोली उनके पेट में दाहिने ओर से लगी. गोली की आवाज सुन कर घर वाले निकले तो रघु सिंह खून से लथपथ मिले.
पुत्र सुरेश वाहन से उन्हें लेकर जैनामोड़ रेफरल अस्पताल पहुुंचे. डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें बीजीएच भेज दिया. बीजीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने रघु सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बोकारो एसपी एस कार्तिक रात में ही घटनास्थल पहुंचे. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया.