15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डाकघरों में रियायत दर पर खरीदें एलइडी बल्ब

देवघर : अब डाकघरों से भी लोग रियायत दर पर एलइडी बल्ब खरीद सकते हैं. डाक विभाग ने सिस्का एलइडी कंपनी के साथ करार किया है. 14 सितंबर से डाकघरों में इस कंपनी का एलइडी बल्ब बिक्री के लिए उपलब्ध है. बल्ब खरीदने के लिए आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है. एक आधार नंबर पर […]

देवघर : अब डाकघरों से भी लोग रियायत दर पर एलइडी बल्ब खरीद सकते हैं. डाक विभाग ने सिस्का एलइडी कंपनी के साथ करार किया है. 14 सितंबर से डाकघरों में इस कंपनी का एलइडी बल्ब बिक्री के लिए उपलब्ध है. बल्ब खरीदने के लिए आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है. एक आधार नंबर पर विभाग की ओर से अधिकतम 10 बल्ब दिया जायेगा.
ये बल्ब नौ वाट के हैं. ये सुविधा प्रधान डाकघर ही नहीं, जिले के सभी डाकघरों में चालू है. बल्ब की वारंटी तीन साल की है. अगर बल्ब खराब होता है, तो इसे आप विभाग में आकर बदल सकते हैं. वहीं स्टॉक कम होने पर विभाग के द्वारा दिये गये समय पर बदला जायेगा. कंपनी के करार के अनुसार आम लोगों को डाक विभाग 70 रुपये प्रति बल्ब की दर से बेच रहा है.
इसके पहले डाक विभाग की ओर से इएसएल कंपनी के करीब 50 हजार बल्ब बेचा जा चुका है. मंगलवार को पोस्टमास्टर मनोज कुमार साह ने स्वयं बल्ब बेचकर ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस आकर बल्ब लेने के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर सेल्स इंचार्ज सरोज कुमार, ट्रेजरर रामानंद झा, प्रदीप कुमार घोष आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें