28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन ने सत्संग में चर्च व मिशन स्कूल की तोड़ी दीवार, आक्रोश

देवघर : बुधवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सत्संग रेलवे ब्रिज निर्माण के लिए चर्च व पास के ही मिशन गर्ल्स स्कूल की दीवार ढहा दी. प्रशासन के इस रवैये पर आसपास के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों का आक्रोश देख प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. स्कूल की दीवार तोड़ने के कारण अब […]

देवघर : बुधवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सत्संग रेलवे ब्रिज निर्माण के लिए चर्च व पास के ही मिशन गर्ल्स स्कूल की दीवार ढहा दी. प्रशासन के इस रवैये पर आसपास के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों का आक्रोश देख प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. स्कूल की दीवार तोड़ने के कारण अब बच्चियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
बुधवार जिला प्रशासन की ओर से प्रभारी एसडीओ फिलबियूस बारला, एसी अंजनी दुबे, सीओ देवघर जयवर्धन व भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल यादव पहुंचे. लाउडस्पीकर से अनाउंस कर दुकान व मकान खाली करने को कहा. मुहल्ले के लोग जब तक कुछ समझ पाते तबतक प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी. लोगों का आरोप है बिना किसी सूचना के प्रशासन ने जेसीबी से चर्च का गेट व गर्ल्स स्कूल की दीवार तोड़ दी.
रोजी रोटी की सता रही चिंता
सड़क किनारे लगभग एक दर्जन दुकान हैं. इससे लोगों की रोजी रोटी जुड़ी हुई है. दुकान से हटने पर परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति हो जायेगी. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
36 परिवार होंगे प्रभावित
चर्च, मिशन गर्ल्स स्कूल के अलावा 36 परिवार प्रभावित होंगे. एक-दो को छोड़ कर अधिकांश परिवार मध्यम वर्गीय हैं. दुकान चला कर परिवार का भरन-पोषण कर रहे हैं. इसमें सत्संग आश्रम, दिनेश कुमार गुप्ता, मुरलीधर केशरी, रमा शंकर वर्णवाल, चंदेश्वरी वर्णवाल, रमेश वर्णवाल, मनोज वर्णवाल, डेनियल बैचमेन, निरंजन झा, श्याम प्रसाद राय, हीरा लाल वर्णवाल, गीता प्रसाद राय, रमेश दुबे, विजय पांडेय, मांगन पंडित, राज किशोर गुप्ता, पप्पू यादव, प्रभु यादव, राजेंद्र वर्णवाल, सहदेव प्रसाद वर्णवाल आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.
पादरी ने कहा
प्रशासन ने सूचना नहीं दी. अगर इसकी जानकारी दी गयी होती तो स्वयं पहल करते. सीधा चर्च व स्कूल की दीवार तोड़ दी गयी.
अनिल मरांडी, पादरी, संत मेरी चर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें