हत्या मामले में है आरोपित, सेंट्रल जेल में बांका पुलिस ने की पूछताछ
Advertisement
पकड़े गये युवकों से बांका पुलिस ने की पूछताछ
हत्या मामले में है आरोपित, सेंट्रल जेल में बांका पुलिस ने की पूछताछ देवघर : खिजुरिया बस स्टैंड के समीप महेंद्र दास के मकान से पिस्तौल, गोली व बम बनाने के समान के साथ दबोचे गये रिंकू व राजकुमार से पूछताछ करने बिहार अंतर्गत बांका पुलिस देवघर पहुंची. यहां रिखिया थाने संपर्क कर बांका तकनीकी […]
देवघर : खिजुरिया बस स्टैंड के समीप महेंद्र दास के मकान से पिस्तौल, गोली व बम बनाने के समान के साथ दबोचे गये रिंकू व राजकुमार से पूछताछ करने बिहार अंतर्गत बांका पुलिस देवघर पहुंची. यहां रिखिया थाने संपर्क कर बांका तकनीकी शाखा के एसआइ प्रवेश भारती ने पहले पूरे मामले की जानकारी ली और फिर दोनों से पूछताछ करने सेंट्रल जेल भी गये. एसआइ भारती ने बताया कि बांका जिले में हुए एक हत्या मामले में रिंकू आरोपित है. वहां के मामले में उसे रिमांड किया जायेगा.
बांका जिले के कटोरिया निवासी रिंकू मोदी व जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के नौकासार निवासी राजकुमार दास के खिलाफ एएसआइ अजीत तिवारी के बयान पर रिखिया थाने में एफआइआर दर्ज है. इन दोनों पर विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट व अपराध की योजना बनाने का आरोप है. रिखिया थाने की पुलिस ने पहली सितंबर को गुप्त सूचना पर छापेमारी की थी. किराये का कमरा लेकर वे लोग अपराध की योजना बना रहे थे. उनलोगों के पास से पुलिस ने एक पल्सर बाइक (जेएच 10एडब्लू 4147) सहित एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, सात गोली, बम बनाने का मसाला, तीन गोला सुतली, लोहे का टुकड़ा व दो लिकोप्लास्ट बरामद किया था. इन दोनों ने पुलिस को बता दिया है कि हथियार, गोली, बम बनाने का मशाला किससे खरीदारी की थी. रिखिया पुलिस उस बिंदु पर भी जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement