Advertisement
छात्राओं ने सियाचिन फौजियों के नाम राखी के साथ भेजी दुआएं
देवघर : सरहद पर तैनात फौजी भाईयों की कलाईयां रक्षाबंधन पर सूनी नहीं रहे, इसके लिए मध्य विद्यालय विवेकानंद की छात्राओं ने अनूठी पहल की है. उन्होंने ‘एक पैगाम सियाचिन फौजियों के नाम’ कार्यक्रम के तहत सरहद पर तैनात फाैजी भाईयों के लिए राखियों के साथ अपनी दुआएं संदेश पत्र के माध्यम से भेजा है. […]
देवघर : सरहद पर तैनात फौजी भाईयों की कलाईयां रक्षाबंधन पर सूनी नहीं रहे, इसके लिए मध्य विद्यालय विवेकानंद की छात्राओं ने अनूठी पहल की है. उन्होंने ‘एक पैगाम सियाचिन फौजियों के नाम’ कार्यक्रम के तहत सरहद पर तैनात फाैजी भाईयों के लिए राखियों के साथ अपनी दुआएं संदेश पत्र के माध्यम से भेजा है.
बच्चों द्वारा बनायी गयी सभी राखियां और संदेश पत्र को देवघर डाक घर से सियाचिन अवेयरनेस ड्राइव नामक संस्था के कार्यालय में भेजा गया है. जहां से उक्त संस्था देश भर से एकत्रित सभी राखियों एवं चिट्ठियां फौजी भाइयों तक पहुंचायेगी. इससे पूर्व बच्चों ने फौजी भाइयों के लिए गीत गाकर और भारत माता की जय का नारा लगाकर उनकी सलामती की दुआएं मांगी है.
तीन श्रेष्ठ पत्रों को किया पुरस्कृत : अतिथियों द्वारा तीन श्रेष्ठ पत्रों को पुरस्कृत भी किया गया. पुरस्कार पाने वालों में स्वाति कुमारी, निशा कुमारी एवं रूबी कुमारी शामिल हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो घनश्याम झा उपस्थित थे. कार्यक्रम की आयोजिका मध्य विद्यालय विवेकानंद की शिक्षिका श्वेता शर्मा ने कहा कि मुश्किल हालात में देश की रक्षा में तैनात फौजी को जब वतन के लोगों से प्यार और आशीर्वाद का संदेश मिलता है, तो उस खुशी को बयां नहीं की जा सकती है.
उनके हौसले और मनोबल को अलग ही मुकाम मिलता है. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहा कि देश की सीमा पर डटा सैनिक जब रात भर जागता है. तब जाकर हम चैन की नींद सोते हैं. ऐसे वीर सिपाहियों को परिवार का अहसास कराने के लिए हमें त्यौहारों पर उनका ख्याल रखना चाहिए. इस अवसर पर बीइइओ अरुण कुमार, पत्रकार संजय मिश्र, प्रधान डाकघर के हेड पोस्टमास्टर मनोज साह, शहर के जाने माने पर्यावरणविद और पक्षी वैज्ञानिक रजत मुखर्जी, समाजसेवी एवं विद्यालय के अभिवावक प्रो उदय प्रकाश सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य ममता सिंह, मध्य विद्यालय विवेकानंद की सेवानिवृत्त शिक्षिका शशिकला देवी, प्राचार्या उषा रानी यादव एवं सभी शिक्षकगण मौजूद थे. मंच संचालन शवम मिश्रा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement