19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बामनगामा में बाबा दूबे व देवली में ठाकुर हरिनाम की पूजा

सारठ : बामनगामा में दूबे पूजा व देवली में ठाकुर की वार्षिक पूजा हर्षोल्लास के संपन्न हुआ. बामनगामा दूबे मंदिर में प्रात: चार बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लगभग सौ गांवों के लोगों ने बाबा दूबे की पूजा अर्चना की. पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने भी मंदिर पहुंचकर […]

सारठ : बामनगामा में दूबे पूजा व देवली में ठाकुर की वार्षिक पूजा हर्षोल्लास के संपन्न हुआ. बामनगामा दूबे मंदिर में प्रात: चार बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लगभग सौ गांवों के लोगों ने बाबा दूबे की पूजा अर्चना की. पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने भी मंदिर पहुंचकर माथा टेका व 108 नारियल फोड़े. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. खीर का प्रसाद चढ़ाने के बाद बकरों की बलि दी गयी.
विधि-व्यवस्था के लिए एएसआइ मिथिलेश कुमार सिंह सदलबल मौजूद थे. देवली गांव स्थित प्रसिद्व बाबा हरिनाम ठाकुर के मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर पूजा-अर्चना की. यहां वैष्णव विधि से पूजा होती है. इस अवसर पर आजसू नेता महेश राय, बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय, बिरंची राय, अनिता देवी, सुधीर राय, दिलीप कुमार राय, सहदेव तिवारी, मांगन दा, वत्सपाल राय समेत कई लोग थे. कपसा समेत दर्जनों गांव में बाबा दूबे की हर्षोल्लास के साथ पूजा की गयी.
देवली में पूजा करने पहुंचे कृषि मंत्री
बाबा हरिनाम ठाकुर देवली गांव स्थित मंदिर पहुंच कर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने माथा टेका. मंदिर के पुरोहित रामकिशोर झा ने बाबा का नीर व प्रसाद देकर मंत्री को आशीर्वाद दिया. कृषि मंत्री ने कहा कि जल्द ही देवली मोड़ पर बाबा हरिनाम ठाकुर भव्य तोरण द्वारा का निर्माण कराया जायेगा. अधूरी सड़क के जल्द निर्माण का आदेश विभाग को दिया गया है. इस अवसर पर दिलीप कुमार राय, गोपाल राय, महेश राय, हृदय राय, प्रकाश राय, विरंची राय, प्रदीप झा, माणिक झा आदि थे.
सारवां में चढ़ाया गया खीर का भाेग
सारवां. प्रखंड क्षेत्र के बसवरिया हरदकोल बाबा दुबे मंदिर में पंडित चंदमोलेश्वर ठाकुर की देखरेख में बाबा दुबे की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. ग्रामीणों ने बाबा पर दूध व जनेऊ अर्पित कर परिवार की रक्षा की कामना की. इस अवसर पर बाबा को खीर का भोग चढ़ाया गया व ब्राह्मण जेवनार कराया गया. व्यवस्था संचालन में शिवपूजन राय, शशिभूषण राय, रवींद्रनाथ मिश्रा, सुमितराज, आनंद राय, अमित कुमार, पप्पू राय, गौतम राय, संजय राय, शेखर राय, जयराम राय, अजय कुमार मिश्र आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
करौं के गोरा गांव में लोगों ने की पूजा
करौं . गौरा गांव स्थित बाबा दुबे की वार्षिक पूजा सोमवार को धूमधाम के साथ हुई. बाबा भयहरण के नाम से प्रसिद्ध बाबा दूबे मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना व परिक्रमा के लिए लगी थी. दोपहर बाद पंडित राज नारायण मिश्र, राम रंजन मिश्र, सुबोध तिवारी ने बाबा पर दुग्धाभिषेक के पश्चात विधिवत पूजा अर्चना की. नवल चंद्र मिश्र मंदिर पहुंचकर लोगाें की समस्या के निराकरण की सलाह दी.
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पूजा कर कहा कि मंदिर तक जाने वाली सड़क का पीसीसी कराया जायेगा.
कहा कि बराज का पानी आने से भक्तों को परेशानी होती है, इसलिए जल्द ही तटबंध बनवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास विकास कराया जायेगा. इस अवसर पर कृष्ण चंद्र मिश्र, रघुनाथ मिश्र, धीरेंद्र मिश्र, जगन्नाथ मिश्र, अमरनाथ मिश्र, मधुसूदन मिश्र, अनिल मिश्र, सुधीर मिश्र, अशोक मिश्रा, रूपेश मिश्र, मदन मिश्र आदि पूजा व्यवस्था में लगे हुए थे.
देवीपुर में दंड देकर भक्तों ने जतायी आस्था
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के बरगुनियां गांव में सोमवार को दूबे बाबा की वार्षिक पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई श्रद्धालु दंड देते हुए मंदिर पहुंचे. सुबह से बाबा को फल, फूल, दूध, घी व जल चढ़ाया. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया. मेला में लोगों ने जमकर खरीदारी की. बच्चों ने झूले का मजा लिया. मंदिर के पूजारी कामदेव पांडेय ने बताया कि दूबे बाबा की पूजा 30 वर्षों से हो रही है. पूजा सफल बनाने में गुड्डू सिंह, सुभाष पांडेय, संजीव सिंह, दिलीप राय, अर्जुन मिश्रा, छोटेलाल सिंह, गोपाल सिंह आदि लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें