Advertisement
कमाई के आगे बसवालों को नहीं दिखता 11 हजार वोल्ट का तार
देवघर : श्रावणी मेले की पहली सोमवारी में ही यातायात ध्वस्त िदखी. यातायात पुलिस के नो इंट्री जोन में बस के नहीं प्रवेश करने देने के दावे खोखले साबित हो गये. बस वालों के आगे यातायात पुलिस की एक नहीं चली. झौसागढ़ी दुखी साह रोड व रघुनाथ रोड में लोहे का बैरियर के बाद भी […]
देवघर : श्रावणी मेले की पहली सोमवारी में ही यातायात ध्वस्त िदखी. यातायात पुलिस के नो इंट्री जोन में बस के नहीं प्रवेश करने देने के दावे खोखले साबित हो गये. बस वालों के आगे यातायात पुलिस की एक नहीं चली. झौसागढ़ी दुखी साह रोड व रघुनाथ रोड में लोहे का बैरियर के बाद भी बस घुसते गये व अवैध बस पड़ाव लगा रहा.
हालत यह थी कि कमाई के आगे बस वाले को 11 हजार वोल्ट का तार भी नहीं दिख रहा था. बस को ऐसी जगह लगाया गया था कि छत से कुछ ही दूरी पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजर रहा था. बावजूद कांवरियों को बस की छत पर भी बैठाया जा रहा था. अगर यही हालात रही तो कभी भी इन जगहों पर लगने वाले अवैध पड़ाव में बड़ा हादसा हो सकता है.
उस वक्त पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी भी खड़ी हो सकती है. इन मुहल्लों के लोगों की मानें तो बस वालों के कारण उनलोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल मुख्य मार्ग के मुहाने पर फिक्स बैरियर लगता था, जो इस साल लगाया ही नहीं गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement