22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां है टेंटू हेंब्रम, पता नहीं लगा सकी पुलिस

देवघर : जसीडीह थानांतर्गत खोरीपानन पंचायत के बोढ़नियां गांव स्थित डढ़वा नदी पर पुल निर्माण करा रही कंपनी केके बिल्डर्स के कैंप पर हमला कर रंगदारी मांगने वाले टेंटू हेंब्रम के ठिकाने का सुराग पुलिस अबतक नहीं लगा सकी है. इस घटना के बाद से लगातार पेट्रोल पंप मालिक व ईंट भट्ठा वालों को फोन […]

देवघर : जसीडीह थानांतर्गत खोरीपानन पंचायत के बोढ़नियां गांव स्थित डढ़वा नदी पर पुल निर्माण करा रही कंपनी केके बिल्डर्स के कैंप पर हमला कर रंगदारी मांगने वाले टेंटू हेंब्रम के ठिकाने का सुराग पुलिस अबतक नहीं लगा सकी है. इस घटना के बाद से लगातार पेट्रोल पंप मालिक व ईंट भट्ठा वालों को फोन कर टेंटू खुलेआम धमका रहा है और रंगदारी मांगने से वंचित नहीं है.
बावजूद पुलिस यह पता नहीं कर सकी है कि कहां बैठ कर टेंटू यह धमकी लोगों को देता है. पुलिस ने टेंटू के पैतृक घर व मामाघर में बिहार पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. दोनों जगह से वह फरार मिला. पुलिस के अनुसार टेंटू बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट गांव का रहनेवाला है और जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के मंझली गांव में उसका मामाघर है.
दोनों जगह वह आते-जाते रहता है. वर्ष 2012 में जसीडीह थाना क्षेत्र के एक लूट के प्रयास में वह जेल जा चुका है. इसके अलावा जसीडीह थाना क्षेत्र के एक चिमनी ईंट भट्ठे के मजदूर हत्याकांड में भी वह जेल जा चुका है. पुलिस के अनुसार जसीडीह व सीमावर्ती इलाके के ईंट भट्ठों, पेट्रोल पंप व विकास कार्यों में रंगदारी मांग कर दहशत फैलाने का ही उसका काम रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें