मधुपुर : करौं प्रखंड के पाथरोल में सोमवार को राज्य संपोषित योजना के तहत 72 लाख की लागत से चार किलोमीटर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने किया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 में इस सड़क का निर्माण कराया गया था. आज इसी पथ की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया है.
कहा कि यह पथ लालगढ़ से पाथरोल होते हुए अनुसूचित आवासीय विद्यालय लेड़वा तक होना है. मौके पर करौं प्रखंड अध्यक्ष सुभाष पांडेय, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ललन सिंह, महामंत्री किशोर भोक्ता, मुखिया पितांबरी देवी, नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, प्रखंड अध्यक्ष दिनदयाल शाही, रूपेश गुप्ता, पूर्व मुखिया बद्री नारायण साह, पंसस नित्यानंद यादव, मदन चक्रवर्ती, भूदेव सिंह, हरिनारायण भोक्ता, नरेंद्र सिंह, राहुल चौधरी, बासुदेव दे, दिलीप यादव, सुशांत राय, अमित चक्रवर्ती, टीमु महाराज, उदय शंकर सिंह, भीम चंद्र सिंह, शिव कुमार राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.