13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह से बंद है आइटीआई कॉलेज, संसाधनों की कमी

मधुपुर : मारगोमुंडा प्रखंड के चेतनारी स्थित मधुपुर आइटीआई कॉलेज में संसाधनों की कमी से छात्र जूझ रहे हैं. 5 अक्टूबर 2016 को ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कॉलेज का उदघाटन किया था. उन्होंने सभी संसाधनों को उपलब्ध कराने की बात कही थी. लेकिन उदघाटन के एक वर्ष बाद भी कॉलेज में संसाधनों की कमी […]

मधुपुर : मारगोमुंडा प्रखंड के चेतनारी स्थित मधुपुर आइटीआई कॉलेज में संसाधनों की कमी से छात्र जूझ रहे हैं. 5 अक्टूबर 2016 को ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कॉलेज का उदघाटन किया था. उन्होंने सभी संसाधनों को उपलब्ध कराने की बात कही थी. लेकिन उदघाटन के एक वर्ष बाद भी कॉलेज में संसाधनों की कमी है.
पिछले एक माह से आइटीआई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कॉलेज बंद है. जिस कारण छात्र-छात्रा को परेशानी बढ़ने लगी है. छात्र विकास कुमार भैया, अमोद दास, विकास कुमार, अजय कुमारर, नीरज कुमार, अभिजीत दास समेत अन्य छात्रों का कहना है कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण उनका कोर्स पीछे होता जा रहा है. आने वाले दिनों में परीक्षा में काफी परेशानी होगी. छात्रों ने बताया कि कॉलेज में ड्रॉइंग, इलेक्ट्रीशियन, पलंबर, वेल्डर, फिटर आदि की पढ़ाई के लिए छात्र अध्ययनरत हैं. हड़ताल के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है. एक तो कॉलेज में विषयवार शिक्षक की कमी है. वहीं हड़ताल के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
कॉलेज पहुंचने के लिए नहीं है सड़क
आइटीआई कॉलेज में जाने के लिए अब तक पक्की सड़क नहीं बनी है. इस कारण छात्रों को मुख्य सड़क से पांच किलोमीटर पैदल चलकर कॉलेज पहुंचना पड़ता है.
नहीं हैं खेल के साधन
आइटीआई कॉलेज में संसाधनों की कमी तो है ही खेल का भी किसी तरह का साधन नहीं है. मैदान की स्थिति भी काफी खराब है, जिस कारण छात्र खेल नहीं पाते हैं. छात्रों ने अविलंब संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
प्राचार्य जयकांत सिंह का कहना है कि मांगों को लेकर झारखंड में आइटीआई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल समाप्त होने पर ही पठन-पाठन प्रारंभ किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें