33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर प्रखंड की तीन पंचायतें ड्रॉप आउट मुक्त

देवघर: भारती फाउंडेशन ने सत्र 2015-16 व 167-17 में सत्य भारती लर्निंग सेंटरों का संचालन किया गया. इसके तहत स्कूलों के अनियमित बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देकर 592 बच्चों को ड्राप आउट मुक्त किया गया. दोनों ही प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहनपुर व सुंदरपहाड़ी पंचायतें शामिल हैं. मोहनपुर प्रखंड के तीन पंचायत के […]

देवघर: भारती फाउंडेशन ने सत्र 2015-16 व 167-17 में सत्य भारती लर्निंग सेंटरों का संचालन किया गया. इसके तहत स्कूलों के अनियमित बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देकर 592 बच्चों को ड्राप आउट मुक्त किया गया. दोनों ही प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहनपुर व सुंदरपहाड़ी पंचायतें शामिल हैं. मोहनपुर प्रखंड के तीन पंचायत के आठ स्कूल : इसमें 350 बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया. इसमें मवि ताराबाद, मवि रिखिया, प्रावि रमानी टोला, उप्रावि भैरवाटांड़, उप्रवि लुटियातरी, प्रावि सुथनिया, उमवि नयाचितकाठ, मवि मलहारा शामिल हैं.
सुंदरपहाड़ी प्रखंड के तीन पंचायत के 11 स्कूलों के 272 बच्चों शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम हुआ. प्रखंड के बांसजोरी, घटियारी व करमाटांड़ ड्रापआउट मुक्त हो गये हैं. इसमें उमवि पहाड़पुर-3, प्रावि प्रधानटोला रक्शो, उमवि घटियारी-2, प्रावि रोहन टोला महुअाटांड़, मवि करमाटांड़, प्रावि वरुण टोला सुंदरमोड़, उमवि तिलाबाद, उमवि बोकडाबांध, उमवि गोराडीह तथा मवि सुसुनी शामिल है.
भारती फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है. गोड्डा और देवघर के वैसे प्रखंडों में यह संस्था काम कर रही है जहां ज्यादा ड्राप आउट बच्चे थे. वैसे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ना वास्तव में सकारात्मक कार्य है. फाउंडेशन अन्य प्रखंडों में इस तरह का काम करे.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें