18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्य व अहिंसा के मार्ग अपना कर बनायें पहचान

देवघर: गांधी जयंती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंडल कारा में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बंदियों के मामलों की सुनवाई की गयी व एक बंदी पप्पू कुमार को रिहा किया गया. इन पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा हुआ था. रेलवे मजिस्ट्रेट मधुपुर ने आरोपित […]

देवघर: गांधी जयंती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंडल कारा में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बंदियों के मामलों की सुनवाई की गयी व एक बंदी पप्पू कुमार को रिहा किया गया. इन पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा हुआ था. रेलवे मजिस्ट्रेट मधुपुर ने आरोपित को अच्छे नागरिक बनने की हिदायत दी.
बंदियों को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला जज सह सेशन जज चार लोलार्क दुबे ने कहा कि सत्य व अहिंसा के मार्ग को अपनाएं व समाज में सभ्य नागरिक बनने का प्रयास करें. इस चिंतन गृह से जब आप निकल कर अपने घर जायें, तो गैर कानूनी कार्य न करें. न्यायिक दंडाधिकारी सचिन्द्र बिरुआ ने कहा कि अच्छे नागरिक बनने के लिए अच्छे काम करें, रेलवे मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने छोटी-छोटी गलतियां नहीं करने की सलाह दी.

शिविर में प्रभारी डालसा सचिव सह सबजज एक अजय कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी सह रजिस्ट्रार अभिषेक प्रसाद, एसडीजेएम बी केरकटा, प्रभारी काराधीक्षक कुमार चंद्रशेखर, डा रजमणि प्रसाद, रिमांड लॉयर एफ मरीक, चंद्रशेखर प्रसाद राय, प्रणय कुमार सिन्हा, पीएलवी राजकुमार साह के अलावा सिविल कोर्ट के कर्मी नंदकिशोर झा, डालसा के संजय कुमार सिन्हा, उमेश कुमार, संजीव कुमार, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सक राजमणि प्रसाद ने किया.

प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
मंडल कारा में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई थीं, विजयी प्रतिभागियों को न्यायिक पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया. वाद विवाद में मंटू मंडल, पेंटिंग में आनंद कुमार रवानी, वार्ड सफाई प्रतियोगिता में वार्ड संख्या चार के प्रभारी, लुडो प्रतियोगिता में बीरबल महतो, शतरंज में कुमार गौरव, कैरमबोर्ड में मिलन पांडेय को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel