सोमवार को डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में जिला आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग भूमि संरक्षण, जिला जनसम्पर्क विभाग, जिला खेल संघ व अन्य विभाग के पदाधिकारियों को विभाग के संबंधित योजनाओं का स्टॉल मेला में लगाने का निर्देश दिया गया.
मेला में मंत्री श्री सिंह द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति, ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, साइकिल, मुद्रा ऋण योजना के तहत ऋण आदि का भी वितरण किया जायेगा. समारोह में संगोष्ठी के माध्यम से जनवरी 2015 से सितंबर 2017 के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियां व वर्तमान में चल रही योजनाओं, पूर्ण हो चुकी योजनाओं व तैयार डीपीआर की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. संगोष्ठी में 2022 तक देवघर जिला का स्वरूप कैसा होगा, विकास की किन नये आयामों तक पहुंचेगा आदि विषयों पर भी चर्चा की जायेगी. डीडीसी ने जिले के बुद्धिजीवी वर्गों से आग्रह करते हुए कहा कि लोग जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा फेसबुक पर बनाये गये पेज के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपने विचार व सुझाव दें, ताकि उनके सुझावों से सरकार को मदद मिल सके. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा, डीएसओ दिलीप सिंह, डीएसडब्ल्युओ सुमन सिंह आदि थे.