Advertisement
प्रमंडलीय सम्मेलन में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संगठन व सरकार के बीच बरकरार रहेगा समन्वय
देवघर: भाजपा किसान माेरचा के प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन देवघर कॉलेज स्थित चंद्रशेखर भवन भवन में किया गया. सम्मलेन में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह, किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योर्तिश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद जेपीएन सिंह व देवघर विधायक नारायण दास ने संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष ज्योर्तिश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान […]
देवघर: भाजपा किसान माेरचा के प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन देवघर कॉलेज स्थित चंद्रशेखर भवन भवन में किया गया. सम्मलेन में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह, किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योर्तिश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद जेपीएन सिंह व देवघर विधायक नारायण दास ने संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष ज्योर्तिश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान मोरचा के कार्यकर्ता गांवों में चौपाल लगा कर किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें.
चौपाल में आने वाली समस्याओं को प्रखंडों से लेकर जिला के पदाधिकारी तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि 14 वर्षों में अफसरों की बड़े पैमाने पर बहाली नहीं हुई, कभी स्थानीय नीति तो सीएनटी व एसपीटी एक्ट बाधा बनती रही. अफसरों की भारी कमी है, ऐसी परिस्थिति में रघुवर सरकार व केंद्र सरकार के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है कि समस्या का समाधान तुरंत हो जायेगा, इसमें वक्त लगेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई विरोधी सीएम के खिलाफ नकारात्मक बात करता है तो उन्हें छोड़ दें या उन्हें तोड़ दें. संगठन व सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य किया जायेगा. किसानों की समस्या को सरकार के पास रखा जायेगा.
विपक्ष को बरगलाने का माैका नहीं मिलना चाहिए : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2019 के चुनाव की तैयारी का अागाज हो चुका है. विपक्ष जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है, इसलिए किसान मोरचा के कार्यकर्ता एकजुट हो जायें व पांच साल बनाम 70 साल के तर्ज पर किसानों के बीच जायें. केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बतायें. पार्टी के नेता अगर कोई त्रुटि बताते हैं तो उसमें तालियां बजाने के बजाय सुझाव के रूप में अपनायें.
…और भावुक हुए जेपीएन सिंह : अपने भाषण के दौरान किसानों की समस्या बताते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह भावुक हो गये. उन्हाेंने अपनी भावनओं से सरकार को भी घेरते हुए कहा कि समय पर किसानों को बीज नहीं मिलता है. खाद व बीज में भ्रष्टाचार व्याप्त है. किसानों को ट्रैक्टर मिलना बंद हो गया. जेपीएन सिंह के इस भाषण पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भी स्वीकार किया कि ससमय किसानों को बीज नहीं मिल पाता है, इसकी वजह थी कि रघुवर सरकार से पहले राज्य में बीज ग्राम नहीं था. दूसरे के भरोसे झारखंड को रहना पड़ता था. अब सरकार ने खुद कृषि बीज निगम का गठन कर उत्पादन शुरू कर दिया है.
किसान देश के अन्नदाता : विधायक : विधायक नारायण दास ने कहा कि बरसात, गरमी व जाड़े में भी किसान तन में बगैर पूरे कपड़े के अन्न उपजाने में लगे रहते हैं. किसान देश के अन्नदाता हैं. भारत गांवों का देश है व देश को चलाने वाला किसान ही है. सम्मेलन में प्रदेश मंत्री दयानंद, अनंत तिवारी, महेंद्र राणा, जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, वीरेंद्रनाथ पांडेय, रीता चौरसिया, पंकज सिंह भदौरिया, संजीव जजवाड़े, सुबोध राय, गोविंद यादव, सुनिता सिंह, मुकेश पाठक, संजय कुशवाहा, रास बिहारी राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement