Advertisement
कार्रवाई: कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, भरी गयीं दो दर्जन अवैध सुरंगें
करौं: थाना क्षेत्र के बसकुपी में सुरंग बनाकर अवैध रूप से हो रही कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस ने शनिवार को अभियान चला कर जेसीबी से सुरंग भरवाये. वन विभाग बसकुपी के जंगल में तकरीबन दो दर्जन सुरंग अवैध कोयला निकासी के लिए बनाये गये थे. वहीं एक बडा सुरंग बंद पडे कोलयरी क्षेत्र […]
करौं: थाना क्षेत्र के बसकुपी में सुरंग बनाकर अवैध रूप से हो रही कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस ने शनिवार को अभियान चला कर जेसीबी से सुरंग भरवाये. वन विभाग बसकुपी के जंगल में तकरीबन दो दर्जन सुरंग अवैध कोयला निकासी के लिए बनाये गये थे. वहीं एक बडा सुरंग बंद पडे कोलयरी क्षेत्र में बना हुआ था.
एसपी के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई: सुरंग से कोयले निकासी की सूचना के बाद एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश पर पालोजोरी के पुलिस निरीक्षक बीके सिंह, करौं थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, मारगोमुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो व चितरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व जवानों ने सभी सुरंगो को पूरी तरह से भरवा दिया.
भनक लगते ही भागे कोयला चोर: पुलिस के बसकुपी पहुंचने से पहले ही वहां से कोयला चोरी करने वाले भाग चुके थे. बताते चलें कि बसकुपी में सुरंग बना कर काफी लंबे समय से अवैध कोयले की निकासी हो रही थी.पुलिस ने छह माह पूर्व भी जेसीबी मशीन लगा कर वहां अवैध सुरंग भरवाया था, लेकिन कुछ दिन बाद से ही वहां लोगों ने सुरंग बना कर फिर से कोयला निकालना प्रारंभ कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement