4,24,675 लाख हुई थी चोरी
Advertisement
संत फ्रांसिस से चोरी गये 3.61 लाख रु बरामद
4,24,675 लाख हुई थी चोरी झाड़ी में मिले रुपये जसीडीह : संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह से 4.24 लाख रुपये चोरी मामले में पुलिस ने 3,61,920 रुपये बरामद कर लिये हैं. टाभाघाट-सरसा गांव के बीच डढ़वा नदी पुल के नीचे झाड़ी से यह रुपये बरामद किये गये हैं. जसीडीह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने बताया कि […]
झाड़ी में मिले रुपये
जसीडीह : संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह से 4.24 लाख रुपये चोरी मामले में पुलिस ने 3,61,920 रुपये बरामद कर लिये हैं. टाभाघाट-सरसा गांव के बीच डढ़वा नदी पुल के नीचे झाड़ी से यह रुपये बरामद किये गये हैं. जसीडीह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने बताया कि गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि झाड़ी में एक बोरा पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद एएसआइ संजय सिंह, संजय शर्मा व जानकी पासवान के साथ स्थल पर पहुंचे, जहां झाड़ी से बोरे को बरामद किया गया. इस बाेरे में संत फ्रांसिस स्कूल से चोरी गये पैसे थे. उन्होंने बताया कि बोरे से 3,61,920 रुपये बरामद किये गये हैं. जिसमें दो हजार, 100, 50, 20 व 10 के नोट के बंडल व कुछ सिक्के भी हैं.
उन्होंने बताया कि संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह में एक सप्ताह पहले अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और अलमारी तोड़ कर 4,24,675 लाख की चोरी कर ली थी. घटना के बाद विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर लिंसी के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. साथ ही कहा कि पैसे बच्चों का डोनेशन, कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए जुटायी गयी राशि व विभिन्न परीक्षा की फीस की राशि थी. घटना को लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या 330/17 की धारा 416, 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस चोर की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement