सारठ: प्रखंड के 197 सरकारी शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन नही मिल पायेगा. 31 जुलाई को डीडीओ सुखदेव प्रसाद राय सेवा निवृत हो चुके हैं. अब तक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने डीडीओ की नियुक्ति का कोई पत्र नही आया है जिससे प्रखंड के विद्यालयों मे पदस्थापित 197 शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन नही बन पा रहा है.
इस बाबत शिक्षकों ने चिंता जताते हुए कहा कि वेतन नही मिलेगा तो जीवन यापन कैसे होगा. वहीं कन्या मध्य विद्यालय सारठ के प्रधानाध्यापक मोहनलाल सिंह ने कहा कि गुरु गोष्ठी में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से मध्य विद्यालय बालक के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह को वरीयता के आधार पर डीडीओ नियुक्ति करने को लेकर डीएसइ को पत्र भेजा गया है. लेकिन अब तक 20 दिन बीत जाने के बाद भी डीडीओ की नियुक्ति नही हो पायी है.
शिक्षकों ने कहा
शिव शंकर झा ने कहा कि डीडीओ की नियुक्ति नही होने से अगस्त माह का वेतन नही मिल पायेगा. जबकि बैठक मे वरीयता के आधार पर अशोक सिंह को नियुक्ति करने की मांग की गयी है.
मोहन चंद्र दास ने कहा कि अगस्त माह का वेतन नही मिलेगा तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जिला कार्यालय से जल्द से जल्द डीडीओ नियुक्ति करने की मांग की गयी है.
निशिकांत झा ने कहा कि डीडीओ जल्द से जल्द नियुक्त हेाना चाहिये, ताकि शिक्षको का काम सुगमता के साथ हो सके.
कहते हैं डीएसइ
डीएसइ सीवी सिंह ने कहा कि सारठ प्रखंड में एक सप्ताह के अंदर डीडीओ की नियुक्ति कर दी जायेगी. डीडीओ नियमानुसार वरीय शिक्षक को बनाया जाना है.